khabaruttrakhand
आकस्मिक समाचारउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानीदुनियाभर की खबरेप्रभावशाली व्यतिराजनीतिकविशेष कवर

आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के चुनाव में दिव्यांग मतदाताओं हेतु सुगम वातावरण बनाने को लेकर गुरूवार को जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में जिला निगरानी समिति की बैठक आयोजित ।

आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के चुनाव में दिव्यांग मतदाताओं हेतु सुगम वातावरण बनाने को लेकर गुरूवार को जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में जिला निगरानी समिति की बैठक आयोजित की गई।

जिला कलेक्ट्रेट के वीसी कक्ष में आयोजित डिस्ट्रिक्ट मॉनिटरिंग कमेटी फॉर एक्सेसीबल इलेक्शन (डीएमसीएई) की बैठक में दिव्यांग मतदाताओं हेतु सुगम वातावरण बनाने एवं उनकी शतप्रतिशत मतदान भागीदारी सुनिश्चित करने को लेकर चर्चा की गई।

जिलाधिकारी ने सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला समाज कल्याण अधिकारी को आपसी समन्वय से एक सप्ताह में दिव्यांग मतदाताओं की पोलिंग स्टेशन वाइज मैपिंग करने के निर्देश दिये।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी को रेडक्रॉस समिति के सदस्यों के साथ तथा मुख्य शिक्षा अधिकारी को एनएसएस एवं एनसीसी के साथ ईएलसी की बैठक करने के निर्देश दिये।

इसके साथ ही जिलाधिकारी ने डिस्ट्रिक्ट लेवल एवं एसी लेवल कमेटी गठित करने, डिस्ट्रिक्ट कोर्डिनेटर बनाने, दिव्यांग मतदाताओं की सुविधाओं एवं सुझाव हेतु वर्कशॉप आयोजित करवाने, विशेष स्वीप गतिविधियां आयोजित करने, पोलिंग बूथों पर दिव्यांग मित्र बनाने, हर ग्राम पंचायत में दिव्यांग मतदाताओं हेतु व्हील चियर एवं डोली की व्यवस्था करने, पोलिंग बूथ तक आने-जाने हेतु वाहन व्यवस्था, दिव्यांग आईकॉन चिन्हित करने, रैम्प, पृथक एंव उपयुक्त प्रवेश द्वार एंव निकास द्वार पृथक सुगम्य शौचालय, सुरक्षा व्यवस्था, हेल्प डेस्क तथा पोल डे हेतु कन्ट्रोल रूम आदि व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिये गये।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, अपर जिलाधिकारी के.के. मिश्रा, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी शक्तिलाल शाह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी मनु जैन, मुख्य शिक्षा अधिकारी एस.पी. सेमवाल, जिला समाज कल्याण अधिकारी के.एस. चौहान, जिला बाल विकास अधिकारी शोहेब हुसैन, अधिशासी अभियन्ता लोनिवि चम्बा जगदीश खाती सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

 

Related posts

वैदिक फाउंडेशन साधनालय आश्रम हंगरी इण्डियन एम्बेसी काॅन्सुल ) को महंत रवि प्रपन्नाचार्य ने अयोध्या प्रभु श्री राम भगवान का विग्रह चित्र आशीर्वाद स्वरूप भेंट किया।

khabaruttrakhand

यहाँ ब्लाक सभागार में आयोजित बैठक मे सीडीओ ने अधिकारियों को जनप्रतिनिधियों द्वारा सदन मे उठाई गई समस्याओं का नियत समय पर निस्तारण करने के दिए निर्देश।

khabaruttrakhand

ब्रेकिंगः-गड्ढों में तब्दील है यात्रा रूट मणि-स्यांसू मोटरमार्ग, चैन की नींद सोया है लोक निर्माण विभाग व पीएमजीएसवाई

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights