khabaruttrakhand
आकस्मिक समाचारउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानीदुनियाभर की खबरेप्रभावशाली व्यतिराजनीतिकविशेष कवर

आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के चुनाव में दिव्यांग मतदाताओं हेतु सुगम वातावरण बनाने को लेकर गुरूवार को जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में जिला निगरानी समिति की बैठक आयोजित ।

आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के चुनाव में दिव्यांग मतदाताओं हेतु सुगम वातावरण बनाने को लेकर गुरूवार को जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में जिला निगरानी समिति की बैठक आयोजित की गई।

जिला कलेक्ट्रेट के वीसी कक्ष में आयोजित डिस्ट्रिक्ट मॉनिटरिंग कमेटी फॉर एक्सेसीबल इलेक्शन (डीएमसीएई) की बैठक में दिव्यांग मतदाताओं हेतु सुगम वातावरण बनाने एवं उनकी शतप्रतिशत मतदान भागीदारी सुनिश्चित करने को लेकर चर्चा की गई।

Advertisement

जिलाधिकारी ने सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला समाज कल्याण अधिकारी को आपसी समन्वय से एक सप्ताह में दिव्यांग मतदाताओं की पोलिंग स्टेशन वाइज मैपिंग करने के निर्देश दिये।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी को रेडक्रॉस समिति के सदस्यों के साथ तथा मुख्य शिक्षा अधिकारी को एनएसएस एवं एनसीसी के साथ ईएलसी की बैठक करने के निर्देश दिये।

Advertisement

इसके साथ ही जिलाधिकारी ने डिस्ट्रिक्ट लेवल एवं एसी लेवल कमेटी गठित करने, डिस्ट्रिक्ट कोर्डिनेटर बनाने, दिव्यांग मतदाताओं की सुविधाओं एवं सुझाव हेतु वर्कशॉप आयोजित करवाने, विशेष स्वीप गतिविधियां आयोजित करने, पोलिंग बूथों पर दिव्यांग मित्र बनाने, हर ग्राम पंचायत में दिव्यांग मतदाताओं हेतु व्हील चियर एवं डोली की व्यवस्था करने, पोलिंग बूथ तक आने-जाने हेतु वाहन व्यवस्था, दिव्यांग आईकॉन चिन्हित करने, रैम्प, पृथक एंव उपयुक्त प्रवेश द्वार एंव निकास द्वार पृथक सुगम्य शौचालय, सुरक्षा व्यवस्था, हेल्प डेस्क तथा पोल डे हेतु कन्ट्रोल रूम आदि व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिये गये।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, अपर जिलाधिकारी के.के. मिश्रा, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी शक्तिलाल शाह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी मनु जैन, मुख्य शिक्षा अधिकारी एस.पी. सेमवाल, जिला समाज कल्याण अधिकारी के.एस. चौहान, जिला बाल विकास अधिकारी शोहेब हुसैन, अधिशासी अभियन्ता लोनिवि चम्बा जगदीश खाती सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

Advertisement

 

Advertisement

Related posts

जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल के निर्देशन में अपर जिलाधिकारी ने किया एनएच 94 का स्थलीय निरीक्षण।

khabaruttrakhand

Uttarakhand Pradesh: Dheeraj Sahu के काले धन पर Ajay Bhatt का हमला: कहा: भ्रष्टाचार और Congress पर्यायवाची हैं।

khabaruttrakhand

ब्रेकिंग:-केदारनाथ व बद्रीनाथ यात्रा को ‘267434 यात्री’ करवा चुके अपना पंजीकरण।

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights