khabaruttrakhand
उत्तराखंड

Ram Mandir: Uttarakhand में 22 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश घोषित कर सकती है Dhami सरकार, रामभक्तों में उत्साह

Ram Mandir: Uttarakhand में 22 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश घोषित कर सकती है Dhami सरकार, रामभक्तों में उत्साह

देशभर में Ram Mandir प्रणा प्रतिष्ठा समारोह को लेकर उल्लास का माहौल है। भव्य आयोजनों की तैयारी चल रही है। अयोध्या में होने वाले भव्य आयोजन को लेकर लिए लोग उत्सुक है। ऐसे में 22 जनवरी को UP और Haryana में सार्वजिनक अवकाश घोषित किया है। वहीं Uttarakhand सरकार भी सार्वजिनक अवकाश घोषित कर सकती है।

अयोध्या में Ram Mandir प्राण प्रतिष्ठा समारोह को प्रदेश में धूमधाम से मनाने के लिए प्रदेश की धामी सरकार 22 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा कर सकती है। BJP के राष्ट्रीय सह-कोषाध्यक्ष व राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने भी मुख्यमंत्री से सार्वजनिक अवकाश घोषित करने का अनुरोध किया है। उन्होंने इस संबंध में मुख्यमंत्री को एक पत्र भी लिखा है।

बंसल ने अपने पत्र में कहा कि 22 जनवरी को श्रीराम जन्मभूमि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम है। इसकी Uttarakhand समेत पूरे विश्व मे भव्य आयोजन की तैयारी चल रही है। पूरा विश्व इस समय राममय है। आस्था और विश्वास का यह महापर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। हर व्यक्ति 22 जनवरी का कार्यक्रम देखने को उत्सुक है। प्रत्येक रामभक्त इस प्राण प्रतिष्ठा समारोह का साक्षी बनना चाहता है।

उत्तर प्रदेश, हरियाणा आदि प्रदेशों में 22 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है, ताकि लोग धूमधाम से यह उत्सव मना सकें। बंसल ने कहा कि Uttarakhand देवभूमि है। यहां के लोगों के मन में सनातन बसा है। यहां से एक विशेष संदेश अयोध्या धाम जाना चाहिए। Uttarakhand का संपूर्ण जनमानस व रामभक्त इस पावन पुण्य आयोजन का साक्षी बने इसमें सार्वजनिक अवकाश के माध्यम से सरकार का सहयोग अपेक्षित है।

Related posts

वनो को आग से बचाने एवं कृषि मे जैविक खाद का उपयोग , प्लास्टिक का उपयोग बंद करने के लिए ठोस कदम उठाने होगें, तभी सार्थक होगा पर्यावरण दिवस का महत्व।चंद्रशेखर जोशी ।

khabaruttrakhand

जनपद में ‘हर घर तिरंगा‘ एवं ‘एक पेड़ मां‘ के नाम अभियान के अन्तर्गत 09 अगस्त से 15 अगस्त, 2024 तक तिरंगा यात्रा, तिरंगा संगीत समारोह।

khabaruttrakhand

नाबार्ड व सारा द्वारा आरगाड गदेरे पर कराये जा रहे कार्यों का जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने किया निरीक्षण ।

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights