khabaruttrakhand
उत्तराखंडराजनीतिक

Uttarakhand: Congress सत्ता में आई तो करेगी ये पांच काम, माहरा ने की पत्रकारवार्ता…मनीष खंडूडी पर भी बोले

Uttarakhand: Congress सत्ता में आई तो करेगी ये पांच काम, माहरा ने की पत्रकारवार्ता...मनीष खंडूडी पर भी बोले

Uttarakhand: Congress अध्यक्ष करन माहरा ने पत्रकारवार्ता में कहा कि आगामी लोकसभा में कांग्रेस की पांच गारंटी है। उन्होंने कहा कि  पेपर लीक के कानून मात्र से कोई समाधान नहीं निकलने वाला। कांग्रेस UPSC की तर्ज पर व्यवस्था को पारदर्शी और पेपर लीक रहित बनाया जाएगा।

माहरा ने कहा कि अखबार बांटने वाले, स्विगी, जोमैटो जैसे डिलीवरी ब्वॉय को सामाजिक सुरक्षा की गारंटी देंगे। ताकि उनका भविष्य सुरक्षित हो। 5000 करोड़ का कोर्प्स फंड बनेगा। स्किलफुल युवाओं को मदद की जाएगी।

इसके अलावा गारंटी के पीछे उद्देश्य है कि गिरती हुई इकोनॉमी को मजबूती मिले। आज नौकरियां जाने की वजह से लोगों में दहशत का माहौल है। कहा कि लालच वाले, डर वाले या सत्ता भोगी लोग ही पार्टी छोड़कर जा रहे हैं।

Congress मुक्त कहने वाली BJP आज Congress युक्त हो गई

Congress अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि BJP बहुत घबराहट में है। आज भी नौ में से पांच मंत्री Congress बैकग्राउंड के हैं। BJP अगर 400 पार करने वाली है तो दूसरे दलों के लोगों को क्यों ले रहे।

अगर कोई बताकर जाए तो उसे समझाया जा सकता है। अगर रातोंरात कोई ऐसा कर रहा है तो क्या कर सकते हैं। ये 1977 जैसा दौर है सफाई का।

मनीष खंडूडी के पार्टी छोड़ने पर माहरा ने कहा कि उन्हें सम्मान देने में Congress ने कोई कमी नहीं की। पिता BJP से पूर्व CM, बहन विधायक व  विधानसभा अध्यक्ष हो, इसके बावजूद Congress ने उन्हें पूरा सम्मान दिया है। मुझे दुख है, उन्हें थोड़ा सब्र रखना चाहिए। Congress मुक्त कहने वाली BJP आज Congress युक्त हो गई है।

Related posts

Vasantotsav 2024: Uttarakhand राजभवन में सजा फूलों का संसार, तीन दिवसीय आयोजन में होंगी 15 मुख्य प्रतियोगिताएं

cradmin

CM Dhami: इस बात पर भड़के Uttarakhand के CM, अधिकारियों को लगाई फटकार; सभी की बात सुनकर जारी किया सख्त आदेश

cradmin

“मुख्यमंत्री Pushkar Singh Dhami ने Cabinet Meeting की अध्यक्षता की, Uttarakhand में वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights