आपदा क्षेत्रों में सुरक्षात्मक कार्य, राहत कार्य एवं क्षति प्राकलन के कार्य प्रगति पर।‘‘
जिलाधिकारी टिहरी मयूर दीक्षित के मार्गदर्शन मंे आपदाग्रस्त क्षेत्रों में बिजली, पानी, सड़क सुधारीकरण के कार्य तेजी से सम्पादित किये जा रहे हैं।
इसके साथ ही आपदा में क्षतिग्रस्त हुए मार्गों, नहरों, गूलों, पेयजल संरचनाओं आदि विभागीय परिसम्पतियों की क्षति आंकलन के कार्य प्रगति पर चल रहे हैं।
अधिशासी अभियन्ता, जल संस्थान घनसाली संतोष उपाध्याय ने बताया कि बूढ़ाकेदार के आपदा प्रभावित क्षेत्र में नियंत्रणाधीन समस्त पेयजल योजनाओं यथा कोट, विशन, थाती, बूढ़ाकेदार, अगुण्डा, पिन्सवाड़, उरेणी आदि में अस्थाई रूप से जलापूर्ति सुचारू कर दी गई है। राहत शिविर रा.इ.का. विनकखाल के निकटवर्ती समस्त क्षेत्र में जलापूर्ति सुचारू है। इसके साथ ही चमियाला बाजार, लाटा, बेलेश्वर, श्रीकोट, सिलियारा, केमरा तथा जखन्याली-नैलचामी क्षेत्र में विभाग के अनुरक्षणाधीन समस्त पेयजल योजनाओं यथा मुयालगांव, जाख, कोठी नैलचामी में जलापूर्ति सुचारू कर दी गई है।
उन्होंने बताया कि सेन्दूल गांव की जलापूर्ति आज दोपहर तक सुचारू कर दी जायेगी। इसके साथ ही जखन्याली गधेरे से घनसाली बाजार के स्टेशन एरिया वाली पाईप लाईन क्षतिग्रस्त है।
जखन्याली गधेरे में पानी अत्यधिक होने के कारण पाईप लाईन की मरम्मत नहीं हो पाई है।
गधेरे में पानी कम होते ही क्षतिग्रस्त पाईप लाईन की मरम्मत कर जलापूर्ति सुचारू कर दी जायेगी। उक्त क्षेत्र में स्टेशन के निकटवर्ती स्थानीय स्रोत से पाईप लाईन जोड़कर रोस्टर के माध्यम से जलापूर्ति की जा रही है।
अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग घनसाली दिनेश नौटियाल ने बताया कि (एस.एच.15 घनसाली चिरबटिया-तिलवाडा मोटर मार्ग) नौताड़ गदेरे में बहे पुल का मलवा साफ कर लिया गया है। वाशआउट पुल के स्थान पर ऋषिकेश से वैली ब्रिज की व्यवस्था की गई है, जिसको जोड़ने का कार्य प्रगति पर चल रहा है।
मुयालगांव तोणखण्ड में मलवा सफाई का कार्य कर लिया गया है तथा एस.एच 15 मार्ग में मुयालगांव पैदल आवागमन हेतु लकडी का पुल बनाया गया। उन्होंने बताया कि ग्राम मल्ड का सी.सी. मार्ग लगभग 500 मी., अमृतसर सरोवर सम्पर्क मार्ग तथा सरियालगांव सम्पर्क मार्ग क्षतिग्रस्त है।
जिला पूर्ति अधिकारी मनोज डोभाल ने बताया कि राहत शिविर तहसील घनसाली रा.क्षे. मुयालगांव महिला मिलन केन्द्र व जनता जूनियर हाई स्कूल जखन्याली में 01 परिवार के 05 सदस्यों के लिए रहने-खाने की व्यवस्था की गई है।
तहसील बालगंगा रा.क्षे. विनयखाल रा.इ. कालेज में 95 परिवार के 196 सदस्यों के लिए रहने-खाने की व्यवस्था की गई है।
प्रभावितों हेतु राहत शिविर विनक खाल में स्वास्थ्य, शिक्षा, मनोरंजन, भोजन आदि व्यस्थाएं नियमित चल रही हैं। अधिशासी अभियन्ता विद्युत अमित आनन्द ने बताया कि ग्राम नैलचामी, तोणखण्ड में बाधित विद्युत आपूर्ति सुचारू कर दी गई है।
तहसील घनसाली क्षेत्रान्तर्गत जखन्याली नहर 0.600 किमी, तोणखण्ड नहर 0.200 किमी, चौरा नहर 0.050 किमी, भण्डारगांव नहर 0.600 किमी. होल्टा नहर 0.080 किमी क्षतिग्रस्त हैं, जिनके प्राकलन की कार्यवाही की जा रही है।