khabaruttrakhand
आकस्मिक समाचारउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानीराजनीतिक

जनपद में एक-एक महिला बूथ, दिव्यांग बूथ एवं युवा बूथ को बैंकों के द्वारा मॉडल रूप दिया जायेगा।

‘जनपद में एक-एक महिला बूथ, दिव्यांग बूथ एवं युवा बूथ को बैंकों के द्वारा मॉडल रूप दिया जायेगा।‘‘

आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 को लेकर आज मंगलवार को जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में बैंकर्स की बैठक आहूत की गई।

Advertisement

जिला सभागार नई टिहरी में आयोजित बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि जनपद में एसबीआई बैंक द्वारा एक महिला बूथ, पीएनबी द्वारा एक दिव्यांग बूथ तथा आईसीआईसीआई द्वारा एक युवा बूथ को मॉडल रूप दिया जायेगा।

वही उन्होंने संबंधित बैंक अधिकारियों को निर्देश दिये नोडल ऑफिसर सखी बूथ और दिव्यांग बूथ से समन्वय करते हुए 15 अपै्रल, 2024 तक इन बूथों को आर्कषक रूप देते हुए पूर्ण करना सुनिश्चित करें।

Advertisement

इन मौके पर उन्होंने कहा कि इन बूथों को महिला, दिव्यांग और यूथ को फोक्स करते हुए मॉडल बनाया जाये।

इसके साथ ही जनपद में एचडीएफसी बैंक को स्वीप गतिविधियों के तहत मतदाता जागरूकता संबंधी चौदह वीडियो बनाने तथा अन्य बैंकों को बीस व्हील चियर और दस डोली बनाने के निर्देश दिये गये हैं।

Advertisement

जिलाधिकारी ने आगामी लोक सभा निर्वाचन के दृष्टिगत बैंकर्स को कैश मूवमेंट की प्रतिदिन की रिपोर्ट जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिये।

बैठक मे नोडल अधिकारी स्वीप/मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक त्रिपाठी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी के.के. मिश्रा, नोडल ऑफिसर दिव्यांग बूथ/एसडीएम प्रतापनगर आशिमा गोयल, नोडल ऑफिसर सखी बूथ/एसडीएम घनसाली अपूर्वा सिंह, एलडीएम मनीष सहित संबंधित बैंकों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisement

 

Advertisement

Related posts

यहाँ पहुँच जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण, पटल सहायकों के कार्यों, तहसील क्षेत्रांतर्गत स्टाफ, वाहन, पटवारी चौकी, पटवारी क्षेत्र, तहसील कोर्ट में लंबित वाद, आपदा क्षति के तहत वितरित धनराशि, ऑनलाइन आरसी, लंबित मजिस्ट्रियल जांच आदि की ली जानकारी, लंबित वादों के निस्तारिकरण के लिए दिए ये निर्देश।

khabaruttrakhand

शराब ओवर रेट मामला:-अंग्रेजी शराब की दुकान से एक बोतल मैकडोवेल व्हिस्की , जिस पर मूल्य 660 अंकित था लेकिन शेल्समैन द्वारा लिए गए इतने रुपये।पकड़ में आई अन्य बाते भी।

khabaruttrakhand

Nainital में रात 10 बजे के बाद DJ पर प्रतिबंध लगाया गया, Christmas और New Year के जश्न की रौनक कम हो सकती है।

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights