khabaruttrakhand
Uttar Pradeshराजनीतिक

Lok Sabha Election: Mathura में Hema Malini ने किया नामांकन, बोलीं- इस बार बचे हुए हर काम करूंगी पूरे

Lok Sabha Election: Mathura में Hema Malini ने किया नामांकन, बोलीं- इस बार बचे हुए हर काम करूंगी पूरे

Lok Sabha Election: Uttar Pradesh के Mathura से सांसद Hema Malini ने बृहस्तपतिवार को अपना नामांकन भरा। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह उनके साथ मौजूद रहे। Hema Malini तीसरी बार BJP से प्रत्याशी हैं। उन्होंने कहा कि तीसरी बार Mathura के लोगों की सेवा करने का मौका पाकर मैं बहुत खुश हूं।

कहा कि जो काम पिछले दो कार्यकाल में नहीं पूरे हो सके हैं, तीसरी बार में मैं वह सभी काम पूरा करूंगी। मथुरा के लोगों के लिए विकास की नई परियोजनाएं लाएंगे। कहा कि इस काम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी हमारी हर संभव मदद करेंगे।

यमुना साफ करेंगे

बताते चलें कि इससे पहले बुधवार को हेमा मालिनी ने यमुना जी का पूजन किया था। इस मौके पर सांसद ने कहा था कि वह हर बार की तरह इस बार भी नामांकन से पहले यमुना पूजन के लिए आईं हैं। चूंकि बृहस्पतिवार को व्यस्तता रहेगी, इसलिए एक दिन पहले पूजन किया है। कहा कि पूजा करके हमें काफी सुकून मिला। हमने यमुना जी से वादा किया है कि हम उन्हें साफ करेंगे।

Related posts

SP और RLD के बीच मुजफ्फरनगर सीट पर पेंच बन गई है, और इस सीट पर RLD द्वारा प्रत्याशी उत्तरदाता के रूप में लड़ेगी

cradmin

अजब/गजब:- यहाँ के दान पात्र में मिला करोडों का चेक , चेक भुनाने जब गए बैंक तो मंदिर प्रबंधन हो गया हैरान।

khabaruttrakhand

ब्रेकिंग:-सचिव, लोक निर्माण विभाग, औद्योगिक विकास (खनन), आयुष एवं आयुष विभाग ने विकास खंड चंबा के अंतर्गत ग्राम पंचायत पलास के रा.इ.कॉलेज नागणी के प्रांगण में चौपाल/जन संवाद कार्यक्रम के तहत क्षेत्रीय लोगों की सुनी जन समस्याएं।

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights