khabaruttrakhand
आकस्मिक समाचारउत्तराखंडदिन की कहानीनैनीतालराजनीतिकविशेष कवर

कुमाऊँ आयुक्त दीपक रावत ने किया मतदान । नई नवेली दुल्हन ने भी किया मतदान।

कुमाऊँ आयुक्त दीपक रावत ने किया मतदान ।

नई नवेली दुल्हन ने भी किया मतदान।

पैरालंपिक खिलाड़ी भुवन चंद्र गुणवंत ने किया अपने मताधिकार का प्रयोग

मतदान केंद्रों में नही हो रही भीड़ मतदाताओं में नही दिखाई दे रहा उत्साह।

रिपोर्ट। ललित जोशी /हर्षित जोशी

नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल व उसके आसपास समेत पूरे उत्तराखंड में लोक सभा चुनाव का मतदान केंद्रों में किया जा रहा है। यहाँ सरोवर नगरी में कुमाऊँ मंडल आयुक्त दीपक रावत समेत कई लोगों ने अपने मतदान का मत दिया।
दूल्हा दुल्हन पहुंचे मतदान स्थल, दुल्हन लोकतंत्र के पर्व में की भागीदारी।

उत्तराखंड के पांच सीटों पर आज मतदान हो रहे हैं. लोकतंत्र के इस पर्व में हर कोई बढ़चढ़कर अपनी भागीदारी निभा रहा. मतदान करने के लिए लोग सुबह से लाइनों में लगे हुए हैं
मतदान शांतिपूर्ण निष्पक्ष कराने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन मुस्तैद है।
नैनीताल जिले के लाल कुआं विधानसभा क्षेत्र के दैलिया मतदान केंद्र पर एक ऐसा नजारा देखने को सामने आया जहां दूल्हा दुल्हन मतदान स्थल पर पहुंचे जहां दुल्हन ने मतदान कर इस लोकतंत्र के पर्व में अपनी भागीदारी निभाई दुल्हन ने बताया कि दे रात उसकी शादी हुई है और आज मतदान के दिन उसकी विदाई हो रही है,लेकिन विदाई से पहले अपना मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र को मजबूत बनाने का काम किया है दुल्हन गायत्री ने बताया कि दैलिया गाँव से पली पढ़ी है और वर्तमान में वह बेंगलुरु में जॉब करती है जहां बेंगलुरु निवासी रवि शंकर त्रिपाठी से उसकी शादी हुई है और दे रात शादी समारोह के बाद विदाई से पहले मतदान स्थल पर पहुंच अपना मताधिकार का प्रयोग किया है।

पैरालंपिक खिलाड़ी भुवन चंद्र गुणवंत ने किया अपने मताधिकार का प्रयोग

पैरालंपिक खिलाड़ी भुवन चंद्र गुणवंत ने हल्दूचौड़ स्थित पोलिंग बूथ पहुंचकर अपना वोट डाला।
इस दौरान उन्होंने लोगों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में घरों से बाहर निकलकर अपने मत का प्रयोग करें। उन्होंने बताया की वर्ष 2010 में एक एक्सीडेंट में उनके दोनों पैर काटने पड़े थे मगर उन्होंने हार नहीं मानी और वह पैरालंपिक खिलाड़ी के रूप में देश को अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

Related posts

7 सितंबर 2024 को Internation Clean Air Day के उपलक्ष में राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम(NCAP) के अंतर्गत यहां साइकिल रैली का किया गया आयोजन।

khabaruttrakhand

Auger Machine: विमान से आई थी, सड़क मार्ग से जा रही वापस…Silkyara सुरंग हादसे के दौरान Delhi से थी मंगवाई गई

khabaruttrakhand

04 गुमशुदा बच्चों को 04 घंटे में टिहरी पुलिस ने  किया बरामद।

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights