चमियाला नागेश्वर सौड़ लंबगांव मोटर मार्ग पर सड़क हादसा ,वाहन में सवार थे 2 लोग।
टिहरी जनपद के चमियाला नागेश्वर सौड़ लम्बगांव मोटर मार्ग स्थान सुनारगाँव गढ़वा नामक तोक में वाहन हुआ सड़क हादसे का शिकार।
उक्त वाहन में 2 लोग सवार थे, वाहन संख्या UK 09 B 3518 अनियंत्रित होकर दुर्घटना का शिकार हो गई।
बताया जा रहा है कि यह वाहन दल्ला क्षेत्र से चमियाला की ओर आ रहा था।
जैसे वाहन नागेश्वर सौड़ के पास पहुंचा , यह वाहन गढ़वा नमक तोक मे ड्राइवर सीट पर बैठे व्यक्ति से अनियंत्रत होकर नीचे गिर गया।
जिसमें सवार श्री रविंद्र सिंह बिष्ट उम्र लगभग 50 वर्ष पुत्र श्री राजेंद्र सिंह बिष्ट ग्राम में मयकोट तथा श्री प्रवेश चौहान उम्र 35 वर्ष पुत्र हरिनाथ चौहान ग्राम थाना कोपा तहसील मऊ उत्तर प्रदेश के रहने वाले सवार थे।
दोनों सवार थे व्यक्ति वहां पर घायल अवस्था मे थे, जिन्हें एक स्थानीय व्यक्ति द्वारा अपने वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलेश्वर लाया गया।
अस्पताल में जब यह पहुँचे तबतक स्थिति गंभीर दिखाई दे रही थी,
वही डॉक्टरों द्वारा दिये गए प्रथमिक उपचार के बाद दोनों की स्थिति में सुधार आया।
गनीमत यह रही कि एक बड़ा हादसा टल गया।
वही बताते चलें कि जिन्हें भी उक्त घटना के बारे में जानकारी मिली सभी अस्पताल को दौड़ते नजर आए।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेणेश्वर में प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों द्वारा यह निर्णय लिया गया कि दोनों व्यक्तियों को आगे रेफरल की आवश्यकता है , क्योंकि दोनों की कुछ अंदुरुनी चोट एवं फ्रैक्चर संभव है।
वही अभी प्राथमिक उपचार के बाद दोनों ही घायल बातचीत करने लग गए थे।
वही असप्ताल के डॉक्टर भट्ट द्वारा द्वारा बताया गया कि दोनों को रेफेरल किया जाएगा।
हालांकि दोनों की स्थिति अभी स्थिर बताई गई है।
वही एहतियात के तौर पर उनको रेफरल करने की बात कही गयी , क्योंकि घायलों को अंदरूनी चोट एवं फ्रैक्चर हो सकता है।
वही जो सबसे हैरान करने वाली बात सामने आई कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक एंबुलेंस खड़ी थी, लेकिन उसके लिए कोई ड्राइवर वहां पर मौजूद नही था।
डॉ भट्ट ने बताया कि रविन्द्र बिष्ट को ऑक्सीजन की आवश्यकता हो सकती है, ऐसे में मरीज को एंबुलेंस के माध्यम से आगे ले जाना था, जिस पर फोन करके पता लगा कि एक एंबुलेंस जो है श्रीनगर की ओर है और वही उसको वापस आने में लगभग 3 घंटे का समय लगेगा ।
वहीं दूसरी एंबुलेंस जो कि बेलेश्वर में ही खड़ी थी उसके लिए कोई ड्राइवर वहां पर मौजूद नही दिखा।
नहीं है ऐसी स्थिति में जब मरीज अगर ज्यादा सीरियस होगा तो किस तरह से रेफरल किया जाएगा यह एक व्यवस्था पर बड़ा सवाल है।
किस तरह से उसको अगला उचित इलाज मिलेगा या सोचनीय विषय है।
चारधाम यात्रा अपने चरम पर है ऐसे में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलेश्वर में हालांकि इस वक्त डॉक्टरों की टीम मौजूद है लेकिन जो अन्य व्यवस्थाएं हैं वह अभी भी यहां पर धूल फांक रही है।
जिसमे एक्सरे जैसी व्यवस्थाये भी शामिल है, जबकि यह 30 बेड का अस्पताल है।
वही आज घटनास्थल पर भी एम्बुलेंस नही पहुची ना ही खबर लिखे जाने तक कोई अन्य एंबुलेंस सेवा की यहाँ पर दिखी।