khabaruttrakhand
Crime storyअपराधआकस्मिक समाचारउत्तराखंडदिन की कहानीविशेष कवरस्टोरी

यहां चारधाम यात्रा मार्ग में शराब तस्करी कर रहे 08 नेपालियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

*शराब तस्करी कर रहे 08 नेपालियों को रुद्रप्रयाग पुलिस ने किया गिरफ्तार*

*थाना ऊखीमठ क्षेत्रान्तर्गत शराब तस्करी कर रहे 04 नेपाली अभियुक्तों, कोतवाली सोनप्रयाग क्षेत्रान्तर्गत शराब तस्करी कर रहे 03 नेपाली अभियुक्तों व थाना गुप्तकाशी क्षेत्रान्तर्गत शराब तस्करी कर रहे 01 नेपाली अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार*

*अक्सर मेहनतकश माने जाने वाले नेपाली युवक बिन मेहनत के यात्रा की आड़ में नशे का कारोबार कर कमाना चाह रहे हैं मनमाफिक मुनाफा*

प्रचलित श्री केदारनाथ यात्रा के दृष्टिगत अवैध शराब की तस्करी, परिवहन, विक्रय करने वालों के विरुद्ध जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस ने अभियान चलाया हुआ है। पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग द्वारा दिये गये निर्देशों व पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी के प्रभावी पर्यवेक्षण में थाना ऊखीमठ, थाना गुप्तकाशी व कोतवाली सोनप्रयाग पुलिस ने स्थानीय स्तर पर सूचना तन्त्र विकसित करते हुए चौकिंग के दौरान ऊखीमठ क्षेत्रान्तर्गत चार अलग-अलग प्रकरणों में 04 व्यक्तियों व थाना गुप्तकाशी पुलिस ने एक प्रकरण में 01 व्यक्ति व कोतवाली सोनप्रयाग ने दो प्रकरणों में 03 व्यक्तियों को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है।
#जिनके विरुद्ध थाना ऊखीमठ, थाना गुप्तकाशी व कोतवाली सोनप्रयाग पर आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी है।

1️⃣ थाना ऊखीमठ से सम्बन्धित 04 अभियोगों का विवरण
केस-1
हिकमत बोहरा, पुत्र दत्ते बोहरा, उम्र 22 वर्ष, निवासी दुलुनगर पालिका 09 कापड़ी, खाड़ा, नेपाल। हाल मजदूर गौरीकुण्ड। बरामदगी विवरण – 13 मेकडॉवल्स नम्बर वन व्हिस्की।
केस-2
टेक बहादुर शाही, पुत्र धनवीर शाही, निवासी कालीकोट, गांव पालिका जिला,शुभपालिका, नेपाल उम्र 41 वर्ष, हाल मजूदर गौरीकुण्ड। बरामदगी विवरण- 13 मेकडॉवल्स नम्बर वन व्हिस्की।
केस-3
रतन शाही, पुत्र धनबहादुर शाही, निवासी गांव पालिक महावही, जिला कालीकोट नेपाल। उम्र 27 वर्ष, हाल मजदूर गौरीकुण्ड। बरामदगी विवरण- 13 बोतल मेकडॉवल्स नम्बर वन व्हिस्की
केस-4
प्रकाश थापा,पुत्र दान बहादुर थापा, निवासी चामुण्डा बिन्दा, सैनी, नगरपालिका वार्ड न. 5 दाइलेख, जिला दाइलेख नेपाल। उम्र 21 वर्ष, हाल मजदूर गौरीकुण्ड। बरामदगी विवरण- 13 बोतल मेकडॉवल्स नम्बर वन व्हिस्की।

*पुलिस टीम का विवरण*

अपर उपनिरीक्षक अनिल कुमार
आरक्षी धीरेन्द्र सिंह
आरक्षी जगदीश

2️⃣ कोतवाली सोनप्रयाग से सम्बन्धित 02 अभियोगों का विवरण

केस-1
रतन शाही, पुत्र पूर्ण बहादुर शाही, निवासी बंजण, जिला चौनपुर राज्य सुन्दर, पश्चिम नेपाल। हाल निवास गौरीकुण्ड, थाना सोनप्रयाग।
बरामदगी विवरण- 14 बोतल मेकडॉवल्स नम्बर वन व्हिस्की
पुलिस टीम का विवरण
आरक्षी संदीप सिंह
रि0 आरक्षी आशीष सिंह

केस-2
रमेश ऑली, पुत्र शाहवीर ऑली, निवासी बापूखोला, वार्ड नंबर 11, जिला सलयारण,नेपाल। हॉल गौरीकुण्ड, थाना सोनप्रयाग।
समराट सिंह, पुत्र लक्ष्मण सिंह, निवासी ग्राम चितन पालिया, जिला रोलपा, नेपाल। हाल निवास गौरीकुण्ड, थाना सोनप्रयाग।
बरामदगी विवरण दोनों के पास से कुल 26 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब मेकडॉवल्स नम्बर वन व्हिस्की
*पुलिस टीम का विवरण*
मुख्य आरक्षी गोविन्द सिंह रावत

3️⃣ थाना गुप्तकाशी से सम्बन्धित अभियोग का विवरण 13 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब का परिवहन करते हुए 01 अभियुक्त को गिरफ्तार कर शराब परिवहन में प्रयुक्त वाहन को सीज किया गया है।
लोकेश बूडा, पुत्र टीका बहादुर बूडा, निवासी तिलागुफा, जिला जुमला, नेपाल। हाल निवास रामपुर, थाना सोनप्रयाग।

*पुलिस टीम का विवरण*
आरक्षी संतोष कुमार
आरक्षी कैलाश गोस्वामी

अब तक की श्री केदारनाथ धाम यात्रा अवधि में जनपद पुलिस के स्तर से अवैध शराब तस्करी के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 14 अभियोग पंजीकृत कर 19 व्यक्तियों को गिरफ्तार करते हुए 278 बोतल शराब की बरामदगी की गयी है, जिनका अनुमानित मूल्य ₹ 1,66,800 है। इस सम्बन्ध में बताया गया है कि जनपद पुलिस की कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी।

Related posts

हरिद्वार में हर की पौड़ी से कांग्रेस की ‘केदारनाथ धाम प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा’ की हुई शुरुआत ।

khabaruttrakhand

Global Investors Summit: Delhi पहुंचे CM Dhami, वैश्विक निवेशक सम्मेलन के लिए PM Modi को आज देंगे न्योता

khabaruttrakhand

आवासीय भवन में लगी आग पर देर रात्रि को फायर व पुलिस की टीम ने स्थानीय लोगों के सहयोग से पाया काबू।

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights