khabaruttrakhand
Crime storyअपराधआकस्मिक समाचारउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानीप्रभावशाली व्यतिविशेष कवरस्टोरी

21 लाख की ठगी करने वाले 02 साइबर ठगों को टिहरी पुलिस टीम द्वारा इस राज्य से किया गया गिरफ्तार ।

टिहरी कप्तान श्री आयुष अग्रवाल का साइबर ठगों के खिलाफ अभियान तेज।

21 लाख की ठगी करने वाले 02 साइबर ठगों को टिहरी पुलिस टीम द्वारा राजस्थान से किया गया गिरफ्तार ।

दिनांक 20 मार्च 2025 को वादी पपेन्द्र प्रसाद पुत्र बृजमोहन भट्ट ग्राम व पो0-पिपोला तहसील-जाखणीधार जनपद टिहरी गढ़वाल उत्तराखंड द्वारा अपने साथ हुई 21 लाख से अधिक की ऑन लाइन धोखाधड़ी के संबंध थाना नई टिहरी पर अभियोग पंजीकृत कराया गया था।

दिनांक 04/01/2025 से 28/01/2025 तक अज्ञात द्वारा 25 लाख रुपए की लाटरी जीतने के का लालच व GST जमा करने की बात कही गई ।

दिनांक 04/01/2025 से 28/01/2025 तक साइबर ठगों के अलग-अलग अकाउंट में पैसे जमा करवाए गए, जो विभिन्न खातों में और यूपीआई व CDM मशीन के माध्यम से जमा किए गए ।

मामले की गम्भीरता को देखते हुए श्री #आयुषअग्रवाल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद टिहरी गढ़वाल द्वारा मामले का संज्ञान लेकर त्वरित कार्यवाही करने हेतु संबंधित को निर्देशति कर उक्त प्रकरण की जांच उपनिरीक्षक कुलवन्त जलाल साइबर सैल टिहरी गढ़वाल के सुपुर्द की गई ।

जांच के दौरान प्रकाश में आया कि अभियुक्तों द्वारा #धोखाधड़ी कर वादी से उक्त धन अलग-अलग खातों यूपीआई व CDM मशीन के माध्यम से जमा कराया गया है ।

उप0 निरी0 कुलवंत ने खाताधारकों के बारे में पता किया गया तो खाताधारक अभियुक्त- *01- मुनेश को कुमार मीणा पुत्र पृथ्वीराज मीणा निवासी कंचनपुर थाना बैजू पाड़ा जिला दौसा राजस्थान उम्र 25 वर्ष ।

02-अभियुक्त राजन लाल मीणा पुत्र बनवारी लाल मीणा निवासी दुलावा पुन्दर पाड़ा जिला दौसा राजस्थान उम्र 26 वर्ष।

1-#अभियुक्त_मुनेश_कुमार_मीणा के राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक में वादी पापेंद्र प्रसाद भट्ट द्वारा 96,000 प्रथम लेयर में और और द्वितीय लेयर में अभियुक्त के ही यूको बैंक के खाते में ₹70,000/ हजार स्थानांतरित हुए हैं।*

2- #अभियुक्त_राजन_लाल_मीणा के यूको बैंक के खाते में प्रथम लेयर में 75,000 वादी पपेंद्र प्रसाद भट्ट द्वारा स्थानांतरित किए गए ।

SSP टिहरी द्वारा साइबर पुलिस टीम तैयार कर राजस्थान भेजा गया और वहां पर स्थानीय मुखबिरान की मदद से अभियुक्त की तलाश करते हुए अभियुक्त गण को दिनांक 25 .4. 2025 को थाना बैजू पाड़ा जिला दौसा राजस्थान से #गिरफ्तार किया गया ।

जिनका 36 घंटे का ट्रांजिट रिमांड प्राप्त किया गया अभियुक्त गण को संबंधित न्यायालय पेश किया जाएगा ।

अभियुक्त से प्राप्त माल का विवरण
अभियुक्त गण से घटना मैं प्रयुक्त 02 मोबाइल फोन व खाते से लिंक मोबाइल सिम बरामद किए गए हैं

पुलिसटीम-
1-उप-निरी0 कुलवन्त जलाल, साईबरसैल।
2- कानि मयंक बलूनी, साईबर सैल ।
3- हे0 कानि जयसिंह, नई टिहरी ।

Related posts

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चेन्नई में किया रोड शो , उत्तराखंड और तमिल संगमम को आगे बढ़ाने की कही बात।

khabaruttrakhand

ब्रेकिंग:-प्रदेश में इगास बग्वाल पर्व के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश की घोषणा।

khabaruttrakhand

Uttarakhand: प्रदेश में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए बनेगा संयुक्त कैलेंडर, पांच सदस्यीय कमेटी गठित

cradmin

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights