khabaruttrakhand
आकस्मिक समाचारउत्तराखंडदिन की कहानीरुद्रप्रयागविशेष कवर

रुद्रप्रयाग पुलिस के द्वारा आरम्भ किये गए इस अभियान से श्रद्धालुओं के चेहरों पर वापस लौट रही मुस्कान : अभी तक 30 बिछड़े हुए सहित 28 खोये हुए मोबाइल इतने पर्स व खोये हुए कीमती सामान को दिलाये गए हैं वापस।

*रुद्रप्रयाग पुलिस के द्वारा आरम्भ किये गये “ऑपरेशन मुस्कान” के तहत श्रद्धालुओं के चेहरों पर वापस लौट रही मुस्कान*

पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग के निर्देशन में जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस के द्वारा चलाये जा रहे ऑपरेशन मुस्कान के तहत श्री केदारनाथ यात्रा में परिजनों से बिछड़े हुए श्रद्धालुओ को मिलवाने के साथ-साथ रुद्रप्रयाग पुलिस द्वारा श्रद्धालुओं की खोई हुई सामग्री को ढूंढकर भी उनको वापस कराया जा रहा है।
श्री केदारनाथ धाम मन्दिर परिसर सहित सम्पूर्ण यात्रा मार्ग पर खोया-पाया केन्द्र बनाये गये हैं व इस कार्य हेतु आवश्यक पुलिस बल भी नियुक्त किया गया है।
जो अपने स्तर से श्रद्धालुओं की समस्या के समाधान के लिए हरसम्भव प्रयास कर रहे हैं।
जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस की यह मुहिम श्रद्धालुओ के चेहरे पर मुस्कान लाने का कार्य कर रही है, तथा अपने उद्देश्य में फलीभूत हो रही है।

Advertisement

● जौनपुर, उत्तर प्रदेश से श्री केदारनाथ धाम यात्रा पर आयी हुई श्रद्धालु सीता देवी जो गौरीकुण्ड से श्री केदारनाथ धाम जाते समय अपने परिजनों से पैदल मार्ग पर बिछड़ गयी थी।

उनके परिजनों द्वारा श्रद्धालु सीता देवी की अपने स्तर से काफी ढूंढ खोज करने पर भी जब उनका कोई पता नहीं चला तो उनके द्वारा इसकी सूचना रुद्रप्रयाग पुलिस को दी गयी।
इस सूचना को गम्भीरता से लेते हुए महिला आरक्षी सुमन द्वारा अपने अथक प्रयासों से उक्त महिला श्रद्धालु को उनके परिजनों से मिलवाया गया।

Advertisement

जिस पर श्रद्धालु तथा उनके परिजनों द्वारा रुद्रप्रयाग पुलिस के ऑपरेशन मुस्कान का आभार प्रकट किया गया।

● गाजियाबाद उत्तर प्रदेश से श्री केदारनाथ यात्रा पर आयी श्रद्धालु शैली श्रीवास्तव जिनका मोबाइल फोन श्री केदारनाथ धाम में कहीं खो गया था।
उनके द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गयी, इस सूचना को गम्भीरता से लेते हुए मुख्य आरक्षी संजय कैन्तुरा तथा आरक्षी गोविन्द सिंह द्वारा अपने व्यक्तिगत अथक प्रयासों से श्रद्धालु का खोया हुआ फोन सकुशल ढूंढकर वापस लौटाया जिस पर श्रद्धालु खुशी से गदगद हो गयी तथा रुद्रप्रयाग पुलिस के ऑपरेशन मुस्कान का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

Advertisement

● गुजरात से श्री केदारनाथ धाम आयी श्रद्धालु कुसुम जिनका पर्स मन्दिर परिसर में खो गया था, श्रद्धालु बदहवास होकर अपने पर्स की को ढूंढ रही थी किन्तु काफी प्रयास किये जाने पर उनको खोया हुआ पर्स नहीं मिल पाया।
उक्त फोन मन्दिर परिसर ड्यूटी में तैनात महिला आरक्षी सुमन को मिला। महिला आरक्षी द्वारा खोया-पाया केन्द्र से अनाउंसमेट करवाकर श्रद्धालु कुसुम से सम्पर्क कर पर्स सकुशल लौटाया गया।

श्रद्धालु रुद्रप्रयाग पुलिस की मानवता को देखकर अभिभूत हो गयी तथा ऑपरेशन मुस्कान का आभार प्रकट किया गया।

Advertisement

जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस ने “ऑपरेशन मुस्कान” के तहत श्री केदारनाथ धाम यात्रा शुरू होने से आज तक 30 बिछड़े हुए मिलाये हैं, 28 खोये हुए मोबाइल फोन वापस दिलाए तथा 32 पर्स या बैग व खोये हुए कीमती सामान को वापस दिलाये गये हैं।

Advertisement

Related posts

ब्रेकिंग:-सीएम धामी पहुँचे जॉलीग्रांट अस्पताल, जाना इनका हाल।

khabaruttrakhand

Dehradun Winter care of children: वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ Dr. Vishal Kaushik ने ठंड के मौसम में बच्चों की सुरक्षा के लिए आवश्यक सुझाव साझा किए।

khabaruttrakhand

ब्रेकिंग:- पूर्व सीएम जोशी का दिल का दौरा पड़ने से निधन । इस पार्टी से बने थे पहले मुख्यमंत्री।

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights