khabaruttrakhand
उत्तराखंडदिन की कहानीनैनीतालप्रभावशाली व्यतिराष्ट्रीयविशेष कवरस्टोरी

वनो को आग से बचाने एवं कृषि मे जैविक खाद का उपयोग , प्लास्टिक का उपयोग बंद करने के लिए ठोस कदम उठाने होगें, तभी सार्थक होगा पर्यावरण दिवस का महत्व।चंद्रशेखर जोशी ।

वनो को आग से बचाने एवं कृषि मे जैविक खाद का उपयोग करने ।साथ ही प्लास्टिक का उपयोग बंद करने के लिए ठोस कदम उठाने होगें। तभी पर्यावरण दिवस का महत्व है। चंद्रशेखर जोशी ।

रिपोर्ट ।ललित जोशी/हर्षित जोशी।

Advertisement

नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल से दूर जनपद नैनीताल के अंतर्गत ओखल कांडा रेंज के वन पंचायत पुटगांव में वन विभाग द्वारा संचालित जायका परियोजना मे गठित तीनो समूहों सामाजिक, गौमाता व दग्यडद्यो ऐडी देवता समूहों के सभी सदस्यो के साथ विश्व पर्यावरण दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अवसर सभी सदस्यो को एनवायरमेंट, जल, मृदा संरक्षण, प्लास्टिक उन्मूलन तथा कृषि एवं कंपोस्ट खाद के उपयोग करने व इससे होने वाले लाभ से सम्बन्धित पर जानकारी दी गई।
जन जागरूकता लाने के तहत साफ सफाई की गई व पर्यावरण को बचाने के लिए वनो को आग से बचाने तथा कृषि मे जैविक खाद का उपयोग करने तथा प्लास्टिक का उपयोग बंद करने पर वन विभाग से वन सचिव चंद्रशेखर जोशी द्वारा बिस्तृत जानकारी दी गयी ।

Advertisement

इस अवसर पर अनिल कुमार द्वारा पर्यावरण परिस्थतकी तंत्र के विषय पर तथा जानकारी दी तथा क्षेत्र पंचायत सदस्य श्रीमती सुशीला कुलौरा ने पर्यावरण संरक्षण मे महिलाओं के योगदान बिषय पर बताया।
इस कार्यक्रम मे सरपंच श्रीमती मुन्नी सुयाल, एवं गांव में जायका मे बने समूह की महिलाएं आदि ने तहे दिल से प्रोग्राम में सहभागिता की सचिव सी एस जोशी द्वारा उपस्थित सदस्यो को प्रति सदस्य 1 पेड लगाने से सम्बन्धित शपथ दिलाई गयी।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु चंद्र शेखर जोशी वन सचिव द्वारा समस्त ग्राम वासियों एवं समूह के सदस्यों का आभार व्यक्त किया गया इस अवसर पर बिरेन्द्र सती, नवल किशोर कोठारी , अनिल कुमार व ग्राम के भावन कुलोरा, करिष्मा, शुशिला कुलोरा, गोपाल दत्त ने विचार व्यक्त किये।

अन्त मे सभी सदस्यो द्वारा मंदिर प्रागण मे वृक्षारोपण किया गया।

Advertisement

Related posts

ब्रेकिंगः- यहाँ भी मुख्यमंन्त्री में हुआ बदलाव, अब ये होंगे इस राज्य के नए मुख्यमंन्त्री।

khabaruttrakhand

ब्रेकिंग:-उत्तरकाशी पहुँचे केंद्रीय नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री श्री ज्योतिरादित्य एम.सिंधिया , गंगा मैया की पूजा अर्चना कर मां गंगा व भगवान कल्पकेदार का लिया आशीर्वाद।

khabaruttrakhand

Haridwar: धर्मनगरी पहुंचे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, पतंजलि गुरुकुलम् की रखेंगे आधारशिला, सीएम भी हुए शामिल

cradmin

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights