khabaruttrakhand
आध्यात्मिकउत्तरकाशीउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानी

पौराणिक तीर्थ धाम बूढ़ाकेदार से तीर्थ यात्रा पर निकले आराध्य देव गुरु कैलापीर देवता अपने 90 झोला टिहरी गढ़वाल के थाती कठूड, उत्तर काशी जिले के नेल्ड कठूड, गाजणा कठूड, बड़ागाड़ी पट्टी के लोगों के द्वारा अपने इष्ट देव गुरु कैलापीर देवता के आगमन पर लोगों एवं देवी देवताओं में काफी उत्साह देखने को मिला।

पौराणिक तीर्थ धाम बूढ़ाकेदार से तीर्थ यात्रा पर निकले आराध्य देव गुरु कैलापीर देवता अपने 90 झोला टिहरी गढ़वाल के थाती कठूड, उत्तर काशी जिले के नेल्ड कठूड, गाजणा कठूड, बड़ागाड़ी पट्टी के लोगों के द्वारा अपने इष्ट देव गुरु कैलापीर देवता के आगमन पर लोगों एवं देवी देवताओं में काफी उत्साह देखने को मिला।

ग्रामीणों द्वारा अपने इष्ट देव गुरु कैलापीर देवता का गांव में आगमन पर फूल माला एवं ढोल नगाड़ों के साथ ही ग्रामीणों के द्वारा अपना पारंपरिक झूमेलू नृत्य के साथ ही अपनी विभिन्न रीती एवं रिवाज के अनुसार ग्रामीणों ने देवता के स्वागत मे वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ ही पूजा अर्चना कर भव्य स्वागत किया गया।

Advertisement

पौराणिक तीर्थ धाम बूढ़ाकेदार से आराध्य देव गुरु कैलापीर देवता 6 जून से अपनी धार्मिक यात्रा भ्रमण पर विभिन्न गांव का भ्रमण कर रहा है जिसमें गजणा पट्टी के
भिटियारा, लुदाडा, सौड, दिखोली , चौदियाट गांव, चौरंगी,
बड़ागाड़ी पट्टी के आलेथ, किशनपुर, मानपुर, कंकराडी, मुस्टीक सौड,

Advertisement

वही नाल्ड कठूड पट्टी के ग्राम सिरोर, जामक, कामर, डिडसारी गांव के लोगों के द्वारा अपनी पारंपरिक नृत्य रासो तांदी (झूमेलु) का आयोजन कर अपने इष्ट गुरु कैलापीर देवता का स्वागत सत्कार कर अपने इष्ट का आशीर्वाद लिया गया।

वही देवता आज लूथरू,बौड गांव, स्याबा भ्रमण कर मंगलवार को सौरा सारी सारी, के साथ ही बुधवार को भेला टिपरी होते हुए गंगा स्नान के लिए के लिए गंगोत्री धाम को जाएंगे
वही 13 जून को प्रातः गंगा स्नान कर बूढ़ाकेदार धाम के लिए रवाना होंगे
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य नाल्ड कठूड चंदन सिंह पवार, ग्राम प्रधान डिडसारि पवन कुमार डिमरी, क्षेत्र पंचायत सदस्य श्रीमती बंधन राणा ग्राम प्रधान कामर धान सिंह राणा, ग्राम प्रधान शिरोर रातन सिंह राणा, सदस्य क्षेत्र पंचायत सिरोर जयवीर सिंह, स्थान ग्राम प्रधान लुथरू श्रीमती कुसुम नौटियाल, ग्राम प्रधान बौंडा श्रीमती गंगी देवी,
बूढ़ाकेदार मंदिर समिति अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह नेगी, सुशील सेमवाल, विक्रम सिंह तोमर,बूढ़ाकेदार मंडल अध्यक्ष भाजपा मालचंद बिष्ट, धीरेंद्र नौटियाल, प्रकाश राणा, सतीश रतूड़ी, बावन सिंह बिष्ट, महेश चंद्र रमोला, गोपेश्वर प्रसाद जोशी, सुरेंद्र राणा, भगवत सिंह बिष्ट, संजय रावत, सुंदर नाथ, प्रेमलाल आदि लोग मौजूद रहे।

Advertisement

Related posts

Uttarakhand सुधार नियम, राज्य लोक सेवा आयोग की नौकरियों में Group-C पदों में मृतकों के आश्रितों के लिए आरक्षण

khabaruttrakhand

Uttarakhand: पहाड़ से मैदान तक सेवा क्षेत्र में बढ़ेगी निवेश की रफ्तार, बढ़ेगा रोजगार, मिलेगी इतनी सब्सिडी

cradmin

ब्रेकिंगः-न्यूरोलॉजिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया का 19वां इंस्ट्रक्शनल एंड फाउंडेशन कोर्स शुरू। एम्स ऋषिकेश में आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला में देशभर के मेडिकल संस्थानों के विद्यार्थी कर रहे शिरकत।

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights