khabaruttrakhand
आकस्मिक समाचारउत्तराखंडदिन की कहानीपौड़ी गढ़वालीविशेष कवर

दुःखद हादसा:- नही थम रहे सड़क हादसे एक और हादसे में 4 की मौत । क्षेत्र में मचा कोहराम।

दुर्घटनाग्रस्त वाहन के गिरा वाहन , 4 मौत एवम 3 घ्याल ।

खाई में गिरने से घायल हुये व्यक्तियों का पौड़ी पुलिस ने किया रेस्क्यू।

Advertisement

वही इस हादसे के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने मौके पर पहुँचकर खुद संभाली रेस्क्यू की कमान, जाना घायलों का हालचाल।

दिनांक 16.06.2024 को कोतवाली श्रीनगर पर सूचना मिली कि खिर्सू कठुली लिंक मोटर मार्ग पर एक कार दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में गिर गयी है।

Advertisement

जैसे ही इस हादसे की सूचना श्रीनगर पुलिस को मिली , पुलिस टीम व एसडीआरएफ टीम मय आपदा उपकरणों सहित तत्काल मौके पर पहुँचे ।

इस बीच वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी भी घटनास्थल पर पहुंचे और उनके द्वारा रेस्क्यू कार्य में लगी टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

Advertisement

वहीं बताया गया है कि पुलिस और एसडीआरएफ द्वारा स्थानीय व्यक्तियों के साथ मिलकर कड़ी मशक्कत करते हुये घायलों का गहरी खाई से रेस्क्यू कर 108 के माध्यम से उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खिर्सू भेजा गया।

जानकारी करने पर पता चला कि उक्त वाहन में 07 लोग सवार थे। जिसमें से 04 व्यक्तियों की मौके पर ही मृत्यु हो गयी शेष 3 व्यक्तियों का उपचार चल रहा है।

Advertisement

घायलों का नाम पताः-
1. साक्षी नेगी पुत्री सुरेश नेगी उम्र-14 वर्ष, निवासी परसुण्डाखाल जनपद पौड़ी गढ़वाल।
2. समीक्षा पुत्री विनोद रावत उम्र-15 वर्ष, निवासी कठूली गांव जनपद पौड़ी गढ़वाल।
3. सागर उर्फ कान्हा पुत्र अजय उम्र-11 वर्ष, निवासी उरेगी जनपद पौड़ी गढ़वाल।

मृतकों का नाम पताः-
1. सृष्टि नेगी पुत्री सुरेश नेगी उम्र-18 वर्ष, निवासी परसुण्डाखाल जनपद पौड़ी गढ़वाल।
2. मनवर सिंह वाहन चालक निवासी चोपड़ा जनपद पौड़ी गढ़वाल।
3. कु0 आरूषी पुत्री अजय उम्र-13 वर्ष, निवासी उरेगी जनपद पौड़ी गढ़वाल।
4. सोम्या पुत्री गणोश उम्र-09 वर्ष, निवासी उरेगी जनपद पौड़ी गढ़वाल।

Advertisement

Related posts

एशिया कप:- जाने कौन कौन पहुँचा सुपर 4 में , कहाँ और किनके बीच होंगे ये मुकाबले।

khabaruttrakhand

ब्रेकिंगः-योग नगरी ऋषिकेश के रिहायशी क्षेत्र में एक गुलदार के एक घर में घुसने की सूचना से मचा हड़कंप।

khabaruttrakhand

ब्रेकिंग:-ब्रह्मपुरी स्थित राम तपस्थली में देश-विदेश से आए हुए राम भक्तों ने गंगा को स्वच्छ और निर्मल और पर्यावरण संरक्षण करने का लिया संकल्प।

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights