khabaruttrakhand
आकस्मिक समाचारउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानीप्रभावशाली व्यतिराष्ट्रीयविशेष कवरस्टोरी

मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक त्रिपाठी की अध्यक्षता में राजस्व कर को लेकर की गई बैठक आहूत, कई दिशा निर्देश जारी।

शुक्रवार को मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक त्रिपाठी की अध्यक्षता में राजस्व कर को लेकर बैठक आहूत की गई।

जिला सभागार नई टिहरी में आयोजित बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने आबकारी विभाग, परिवहन विभाग, जल संस्थान, पर्यटन एवं समस्त नगर निकाय के अधिकारियों से राजस्व कर को लेकर किये गये छापेमारी, चालानी कार्यवाही, वाहन परमिट, पंजीकरण कार्यवाही, यूजर चार्जेज आदि की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

सभी एसडीएम को छापेमारी की कार्यवाही करने तथा एआरटीओ को फेंसी नम्बर को लेकर प्रचार-प्रसार करने तथा पुलिस के साथ समन्वय कर चालान बढ़ाने को कहा गया।

समस्त नगर निकायों के अधिकारियों को राजस्व बढ़ाने तथा अपने खर्च कम करने को कहा गया। गृह कर एवं दुकान कर के नियमानुसार दर निर्धारण संशोधित करने तथा पेयजल एवं विद्युत विभाग से हाउस होल्ड की सूची लेकर गृह कर एवं डोर टू डोर कलेक्शन यूजर चार्जेज लेने को कहा गया।

इसके साथ ही ठेकेदारी पंजीकरण/नवीनीकरण के नियमानुसार रेट रिवाईज करने, दुकानों के आंवटन का विवरण उपलब्ध कराने को कहा गया।

खनन अधिकारी को डिविजन वाइज छापे, चालान और अर्थदण्ड का विवरण उपलब्ध कराने, राज्य कर विभाग को कम्यूनिटी वाइज रिपोट उपलब्ध कराने, जल संस्थान को कनेक्शनों की डिटेल ईओ को शेयर करने तथा डिवीजन वाइज वसूली का विवरण उपलब्ध कराने को कहा गया।

जल संस्थान और विद्युत विभाग को बिना रजिस्ट्रेशन के कनेक्शन न देने तथा नगर निकायों और जल संस्थान के बीच हाउस होल्ड के गेप को दूर करने को कहा गया।
वहीँ #वन विभाग को प्रभाग वाइज जुर्माने और जब्ती की डिटेल देने को कहा गया।

बैठक में एडीएम के.के. मिश्रा, एआरटीओ सतेन्द्र राज, जिला आबकारी अधिकारी कैलाश बिंजौला, डीएसओ अरूण वर्मा, ईई जल संस्थान प्रशान्त भारद्वाज, डीटीडीओ एस.एस.राणा, कर अधिकारी जिला पंचायत सतीश बिजल्वाण, ईओ नगरपालिका मुनिकीरेती तनवीर सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Related posts

ब्रेकिंगः-झील में मिला महिला का शव, बेटियों का रो रो कर बुरा हाल।

khabaruttrakhand

ब्रेकिंग:-ब्रह्मखाल में कल्याण शिविर का आयोजन, शिविर में पहुंचे क्षेत्रीय लोगों ने विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लिया लाभ।

khabaruttrakhand

Uttarakhand BJP: पार्टी ने पुनः Dushyant Gautam को प्रदेश प्रभारी नामित किया, नेतृत्व का बड़ा फैसला

cradmin

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights