के डी एम रोड में दीन गाँव के पास एको कार हुई दुर्घटनाग्रस्त चालक सहित तीन घायल।
प्रताप नगर प्रखंड के कोडार,दीनगांव मुखेम मोटर मार्ग के किलोमीटर 14 दीनगाँव के पास eco car इको कार हुई दुर्घटनाग्रस्त।
मिली जानकारी के अनुसात सड़क से लगभग 200 मीटर नीचे खाई में गिरा वाहन, वहीं हादसे के समय चालक सहित तीन लोग बैठे थे गाड़ी में।
बताया गया है कि तीनों की हालत गंभीर थी, वही यह वाहन मुखेम से दिनगांव की ओर आ रही था।
वाहन सवार व्यक्तियों की जानकारी इस प्रकार से है:-
चालक गोकल पंवार पुत्र श्रीचंद्र सिंह दीन गांव उम्र 55 वर्ष,
सोनपाल रॉवत पुत्र भीम सिंह हेरवाल गांव उम्र 45 वर्ष,
मदन लाल पुत्र विनोद लाल दीन गावँ उम्र 40 वर्ष।
वहीं इस हादसें में तीनो की हालत गम्भीर बताई जा रही है।
ग्रामीणों द्वारा बड़ी मशक्कत के बाद तीनों घायलों को खाई से निकलकर सड़क पर लाया गया,
उसके बाद तीनों घायलों को प्राइवेट वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौड़ लमगांव में लाया गया जहाँ बताया जा रहा है कि प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।