khabaruttrakhand
अपराधआकस्मिक समाचारउत्तरकाशीउत्तराखंडदिन की कहानीविशेष कवर

इतनी पेटी अवैध शराब के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार।

4 पेट्टी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ 1 गिरफ्तार।

रिपोर्ट:- सुभाष बडोनी /उत्तरकाशी

पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी* द्वारा चारधाम यात्रा की आड़ मे नशे व मादक द्रव्यों के अवैध व्यापार मे संलिप्त व्यक्तियो को चिह्नित कर लगातार कार्रवाई के निर्देश दिये गये हैं।

जिसके क्रम में *बड़कोट पुलिस द्वारा यमुनोत्री धाम के अन्तिम पडाव जानकीचट्टी में नेपाली मूल एक व्यक्ति धीरबहादुर को अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से करीब 4 पेट्टी अंग्रेजी शराब बरामद की गयी।

गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर उक्त व्यक्ति के विरुद्ध थाना बडकोट *आबकारी अधिनियम की धारा 60* के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया हैं।

*बरामद माल–* करीब 4 पेट्टी अंग्रेजी शराब (144 पव्वे व 20 अद्दे सोलमेट ब्लैक स्पेशल विस्की)।

*गिरफ्तार अभियुक्त -*
धीरबहादुर S/O रणबहादुर R/O ग्राम गैला थाना पदमघाट जिला कालीकोट नेपाल हाल निवासी ग्राम बीफ (नारायणपुरी), थाना बड़कोट जिला उत्तरकाशी, उम्र 45 वर्ष ।

*पुलिस टीम*
कानि0 प्रवीन परमार
HG1185 मनीष बर्तवाल
HG 1168 सुभाष भंडारी

Related posts

दो गंभीर घायलों को एम्स पहुंचाकर बचाया जीवन सीरियस पेशेंट्स के लिए संजीवनी साबित हो रही एम्स की हेली एंबुलेंस सेवा।

khabaruttrakhand

मरीजों, तीमारदारों, स्टाफ ने ली नशामुक्त भारत की प्रतिज्ञा संस्थान परिसर में पौधरोपण कर लिया पर्यावरण संवर्धन का संकल्प।

khabaruttrakhand

ब्रेकिंग:- प्रतिबंधित काजल-काठ की लकड़ी की तस्करी करते हुये दो व्यक्तियों को पुलिस ने धर दबोचा, करीब 32 लाख की प्रतिबन्धित लकड़ी बरामद।

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights