khabaruttrakhand
उत्तराखंडदिन की कहानीनैनीताल

एक बृक्ष माँ के नाम थीम पर ओखलकांडा व ओखलड़ूंगा में वन कर्मियों सँग ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने लगाये वृक्ष।

एक बृक्ष माँ के नाम थीम पर ओखलकांडा व ओखलड़ूंगा में वन कर्मियों सँग ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने लगाये बृक्ष।

रिपोर्ट।ललित जोशी /हर्षित जोशी।

नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल से दूर जनपद नैनीताल के ओखलकांडा क्षेत्र में भूमि संरक्षण वन प्रभाग रेन्ज के वन पंचायत पोखरी व पुटगाव मे संयुक्त रुप से हरेला पर्व की थीम “एक वृक्ष माँ के नाम” तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन वन पंचायत पोखरी मे किया गया ।जिसमे उत्तराखण्ड वन संसाधन प्रबन्ध परियोजना (जायका योजना) मे गठित समूहों के सदस्य, पदाधिकारी व सदस्य, वन अधिकारधारी परिवार के सदस्यो व ग्रामीणो के द्वारा परम्परागत पिछौडा पहनकर प्रतिभाग किया गया।
इस अवसर पर वन क्षेत्राधिकारी ओखलकांडा रेन्ज धीरज जोशी द्वारा वृक्षारोपण से प्रकृतिक लाभ बिषय पर जानकारी दी गयी ।तथा एक वृक्ष मा के नाम का स्मरण कर अपने अपने घर, खेत, वन पंचायत अथवा अपने निवास क्षेत्र मे एक वृक्ष लगाने तथा उसकी देखरेख करने विषय पर बताया।
इस अवसर पर वन दरोगा चन्द्र शेखर जोशी और वन दरोगा सुनिल कुमार टम्टा व क्षेत्र पंचायत सदस्य श्रीमती शुशिला कुलोरा व सरपंच श्रीमती सुमित्रा देवी द्वारा पौधो से होने वाले लाभ तथा सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दी। इस अवसर पर वृक्षारोपण व हरेला के सम्बन्ध मे विस्तृत जानकारी दी गयी तथा वन पंचायत के विभिन्न क्षेत्रों मे बाज, देवदार, आवला, हरड, बहेडा व तेजपात के 200 पौधो का रोपण किया गया इस अवसर पर पोखरी के नौगुनिया और देव स्थल तथा पुटगाव के सामाजिक, गौमाता व दग्यड्द्यो ऐडी देवता समूह के सदस्य, वन दरोगा चन्द्र शेखर जोशी, सुनिल कुमार टम्टा व वन रक्षक अनिल कुमार व ग्राम प्रधान पोखरी श्रीमती खष्टी देवी, सरपंच पुटगाव श्रीमती मुन्नी देवी जायका योजना से एफ एल सी अनिल फुलारा व नवल किशोर कोठारी ने प्रतिभाग किया।

सभी महिला सदस्यो द्वारा पारंपरिक पिछौडा पहन पर्यावरण व पौधों की रक्षा करने व जंगल को समृद्ध करने के लिए जागरूकता गान किया व जागरूकता कार्य किया गया। इस अवसर पर सिवनाराण सिह, शेर सिह, श्रीमती रेनू देवी, श्रीमती गीता थुवाल व अन्य महिलाये उपस्थित रही बैठक का संचालन अनिल फुलारा ने किया व वन दरोगा चन्द्र शेखर जोशी द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
इधर ओखलड़ूंगा क्षेत्र में भी वन विभाग के द्वारा हरेला पर्व में बढ़ोंन वन क्षेत्र पश्चिमी ओखलढुंगा कंपार्ट 15 में पौध रोपण किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं ग्राम प्रधान ने पौध रोपण कर शुभारंभ किया। ग्रामवासियों द्वारा फलदार ,चारा प्रजाति ,औषधि प्रजाति के पौधों का रोपण किया गया, तथा( एक पेड़ मां के नाम ) अभियान में पौध रोपण किया गया। एवं नि: शुल्क पौध वितरित की गई ।

हरेला पर्व में वन विभाग के कर्मचारी/अधिकारी शामिल रहे।
वन क्षेत्राधिकारी नितिन पंत , उप राजी. दान सिंह हरकोटिया ,वन दरोगा दिनेश गोस्वामी, वन आरक्षी सचिन वर्मा, तरुण भट्ट, हरी शंकर टम्टा,दीपक रावत, ललित जोशी, मान सिंह, डूंगर सिंह, सुभाष बेलवाल,नारायण सिंह उपस्थित रहे।

Related posts

शराब ओवर रेट मामला:-अंग्रेजी शराब की दुकान से एक बोतल मैकडोवेल व्हिस्की , जिस पर मूल्य 660 अंकित था लेकिन शेल्समैन द्वारा लिए गए इतने रुपये।पकड़ में आई अन्य बाते भी।

khabaruttrakhand

तीर्थ नगरी ऋषिकेश में यहां संत समाज ने तीसरी बार नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने पर किया ये।

khabaruttrakhand

CM Dhami सरकार के बजट में फिसड्डी: Uttarakhand के विभागों को विकास और निर्माण कार्यों के लिए मदों का सही उपयोग करने में दिक्कतें

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights