उत्तराखण्ड की संस्कृति और पर्यावरण संरक्षण का प्रतीक ‘हरेला‘ पर्व जनपद टिहरी गढ़वाल में उत्साह से मनाया गया।
इस अवसर पर जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित कर जनसहभागिता के साथ वृहद् स्तर पर वृक्षारोपण किया गया।
जनपद मुख्यालय में मनियार कक्ष सं. 12 (निकट टी.सी.आर.) में वन विभाग, पुरूषोलगांव पुलिस लाइन चम्बा में ग्राम्य विकास विभाग तथा चम्बा कोटी कालोनी मोटर मार्ग पर लोक निर्माण विभाग बौराड़ी/चम्बा के के तत्वाधान में वृहद् वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस दौरान जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, प्रभागीय वनाधिकारी टिहरी पुनीत तोमर, मुख्य विकास अधिकारी डा. अभिषेक त्रिपाठी, एएसपी जे.आर. जोशी, जिलाध्यक्ष भाजपा राजेश नौटियाल, ब्लॉक प्रमुख चम्बा शिवानी बिष्ट, ब्लॉक प्रमुख सुनीता देवी सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों, अधिकारियों, आईटीबीपी जवानों, विभिन्न संगठन सदस्यों, स्कूली छात्र-छात्राओं, समाजसेवियांे, पर्यावरण प्रेमियों आदि द्वारा विभिन्न फलदार, चारापत्ती एवं वनीय प्रजाति के पौधारोपण किया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशों के क्रम में हरेला पर्व मनाया जा रहा है।
इसके साथ ही हरेला सप्ताह के अन्तर्गत विभिन्न विभागों के माध्यम से जनसहभागिता से अलग-अलग स्थानों पर वृहद् स्तर पर वृक्षारोपण किया जायेगा।
वहीं उन्होंने कहा कि जनपद मेें 04 लाख से अधिक का लक्ष्य रखा गया है, जिसका क्रियान्वयन किया जा रहा है। विकास खण्ड स्तर पर ग्राम पंचायतें चिन्ह्ति कर कलस्टर लेबल पर फलदार एवं बांस के पौधों का रोपण किया जा रहा है।
इसके साथ ही लोक निर्माण विभाग एवं पी.एम.जी.एस.वाई. के समस्त प्रखंडों द्वारा मोटर मार्गों के किनारे प्राकृतिक क्रैश बैरियर के रूप में बांस के पौधों का रोपण किया जा रहा है।
वहीं उन्होंने कहा कि पौधारोपण का फायदा तभी है, जब उसकी नियमित देखभाल हो।
इस अवसर पर उन्होंने सभी से वृक्षारोपण के साथ ही उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी लेने का संकल्प लेने को भी कहा, ताकि वह जीवित रह सकें।
विकासखण्ड स्तर पर देवप्रयाग के ग्राम पंचायत डांडा मयाली, भिलंगना के ग्राम पंचायत मयकोट चमोलगांव, चंबा के ग्राम पंचायत चपडियाली डोलनामेतोक, जाखणीधार के खाण्ड, जौनपुर के पापरा, कीर्तिनगर के पावअकरी पल्लीगाड, नरेन्द्रनगर के कफोलगांव, प्रतापनगर के रौलाकोट तथा विकास खंड थौलधार के ग्राम पंचायत मजखेत को वृक्षारोपण हेतु चिन्ह्ति किया गया है।
हरेला पर्व के अवसर पर जनपद में 50 प्रतिशत पौधे फलदार तथा चारा प्रजाति के रोपे जाने है।
वृक्षारोपण हेतु वन विभाग को 01 लाख 30 हजार, उद्यान एवं कृषि विभाग 01 लाख 23 हजार, शहरी विकास 30 हजार, जलागम विभाग 15 हजार, आवास विभाग 38 हजार, पंचायती राज 15 हजार, शिक्षा विभाग 10 हजार तथा ग्राम्य विकास, सिंचाई, लघु सिंचाई, लोक निर्माण विभाग, उद्योग, पीएमजीएसवाई एवं बाल विकास विभाग को 07-07 हजार पौधारोपण का लक्ष्य दिया गया है।
इस अवसर पर पीडी डीआरडीए विवेक उपाध्याय, डीडीओ मो. असलम, वन क्षेत्राधिकारी आशीष डिमरी, डीएचओ वी.के. वर्मा, डीपीआरओ एम.एम.खान, ईई लघु सिंचाई बृजेश गुप्ता, ईई लोनिवि चम्बा जगदीश खाती, एसीएमओ दीपा तिलारा, आबकारी अधिकारी कैलाश बिंजोंला, एसडीओ वन विभाग रष्मि ध्याानी, मीडिया प्रभारी भाजपा प्रमोद उनियाल, प्रधान पुरूषोलगांव गौरव गुंसाई सहित अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधि, स्कूली बच्चे, पर्यावरण प्रेमी, मीडिया प्रतिनिधि, समाजसेवी, विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि आदि मौजूद रहे।