khabaruttrakhand
आकस्मिक समाचारउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानीविशेष कवरस्टोरी

टिहरी के बालगंगा क्षेत्र में रात को भारी बारिश और भूस्खलन का कहर, तोली गांव में एक मकान में मलवे से दो महिलाएं दबकर मौत। विकासखंड भिलंगना में स्कूलों के लिए ये निर्देश जारी।

जनपद टिहरी गढ़वाल के भिलंगना विकास खण्ड के बालगंगा क्षेत्र में रात को भारी बारिश और भूस्खलन से तोली गांव में एक मकान में मलवे से दो महिलाएं की दबकर मौत से क्षेत्र में मचा हड़कंप।

एसडीआरएफ, पुलिस, राजस्व, स्वास्थ्य विभाग की टीमें तत्काल मौके के लिए रवाना हुई तथा खोज एवं बचाव कार्य शुरू किया गया।

मकान के उपर सीसी मार्ग का मलवा आने से क्षतिग्रस्त हुआ।

रेस्क्यू टीम ने मलवे से दोनों बॉडी सरिता देवी पत्नी वीरेंद्र सिंह तथा अंकिता पुत्री वीरेंद्र सिंह को निकाल गया।

शवों का पंचनामा कर आवश्यक कार्यवाही की गई।

वहीं एक घायल वीरेंद्र सिंह को प्राथमिक उपचार के बाद पीएचसी बेलेश्वर ले जाया गया।
मृतकों के 4-4 लाख के राहत राशि के चेक परिजन को दिया गया। इसके साथ ही आवास क्षति का 01 लाख 35 हजार रुपए का चेक तत्काल उपलब्ध कराया गया।

इसके साथ 2 पशु हानि की जांचोपरांत मुआवजा राहत राशि के चेक वितरित किए गए।

विधायक घनसाली और जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने मौके पर जाकर गांव एवं क्षेत्र का भ्रमण किया गया।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को आपदा क्षति का आंकलन कर नियमानुसार मुआवजा देने के निर्देश दिए।

बीईओ भिलंगना को बच्चों की सुरक्षा के दृष्टिगत अगले तीन दिन सोमवार, मंगलवार और बुधवार अवकाश घोषित करने के निर्देश दिए गए।

लोनिवि के अधिकारियों को सड़क से मलवा हटाने तथा पानी निकासी हेतु नाली बनाने को कहा गया।

तोली गांव में 12 पशु हानि की भी सूचना प्राप्त हुई है। इसके साथ ही राजकीय जूनियर हाई स्कूल तिनगढ़ के क्षतिग्रस्त होने, बुढ़ाकेदार-तिनगढ- जाखणा रिंग रोड़ जगह जगह वाशआउट/मलवा आने से अवरुद्ध होने, पेयजल लाइनों, सिंचाई नहरों के क्षतिग्रस्त होने, विद्युत आपूर्ति बाधित हुई है।

जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को अपनी अपनी टीमें गठित कर गांव में रहकर समस्त व्यवस्थाएं दुरस्त करने के निर्देश दिए।

तिनगढ गांव को खाली कराकर 50 से अधिक लोगों को अस्थाई राहत शिविर रा.ई.का. बिनकखाल में शिफ्ट किया गया है।
जिलाधिकारी ने स्कूल का स्थलीय निरीक्षण कर सभी लोगों के लिए तीनों टाइम खाने की व्यवस्था करने, बच्चों के लिए दूध की व्यवस्था, शुद्ध पेयजल, साफ सफाई, डॉक्टर की व्यवस्था, लोगों के आवागमन के लिए वाहन व्यवस्था करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

इसके साथ ही महिलाओं के लिए अलग कक्ष की व्यवस्था करने को कहा गया।

इसके साथ ही भीगून एवं तोली गाँव के लोगों के लिए भी जी.आई.सी. कोट बिशन स्कूल में अस्थाई राहत शिविर बनाया गया है।

जिलाधिकारी ने सभी आवश्यक व्यवस्थाएं करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए है।

तिनगढ के लोगों द्वारा सिंचाई नहरों की सफाई करने तथा विस्थापन की मांग की गई। जिलाधिकारी ने विस्थापन हेतु गांवों वालों एवं अधिकारियों को भूमि चिन्हित करने को कहा गया।

बिनकखाल में ग्रामीणों ने बंदरों के आतंक से निजात दिलाने की मांग की, जिस पर डीएफओ को पिंजरा लगाने को कहा गया।

इस मौके पर सीओ टिहरी औसीन जोशी, एसडीएम घनसाली अपूर्वा सिंह, तहसीलदार महेशानंद, नायब तहसीलदार बीरम सिंह, प्रधान तोली रमेश सिंह, प्रधान भीगून रीना देवी, क्षेत्र पंचायत सदस्य सहित रेखीय विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Related posts

Uttarakhand: Garhwal University का स्वर्ण जयंती समारोह, CM ने वर्चुअल रूप से किया संबोधित, युवाओं से किया खास आह्वान

khabaruttrakhand

टिहरी न्यूज़:-चमियाला -छतियारा मोटर मार्ग में गुलदार की दहशत,बाइक सवार व्यक्ति पर किया हमला।पिंजरा लगाने की मांग।

khabaruttrakhand

आपदा प्रशिक्षण:-*जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण टिहरी गढ़वाल द्वारा जनपद के विभिन्न विद्यालयों के प्रशिक्षण कार्यक्रमों की श्रृंखला में छात्र- छात्राओं एवं विद्यालय कर्मियों को दिया जा रहा आपदा प्रबंधन एवं अन्य महत्वपूर्ण जन-जागरूकता संबंधी जानकारियां ।

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights