khabaruttrakhand
आकस्मिक समाचारउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानीविशेष कवरस्टोरी

आयुक्त गढ़वाल मंडल विनय शंकर पाण्डेय ने आपदा राहत शिविर रा.इ.कॉ. विनक खाल का किया स्थलीय निरीक्षण। राहत शिविर में आपदा प्रभावितों और अधिकारियों के साथ बैठक कर सुना ग्रामीणों की समस्याओं को।

आयुक्त गढ़वाल मंडल विनय शंकर पाण्डेय ने जनपद टिहरी गढ़वाल पहुंचकर आपदा राहत शिविर रा.इ.कॉ. विनक खाल का किया स्थलीय निरीक्षण। इस दौरान उन्होंने राहत शिविर में आपदा प्रभावितों और अधिकारियों के साथ बैठक कर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना।

उन्होंने कहा कि सरकार आपदा को लेकर संवेदनशील है और आपदा प्रभावितों के लिए हर संभव अच्छा करने में लगी है।

मुख्यमंत्री जी ने भी सख्त निर्देश दिए है कि आपदा के कार्यों में पैसों की कमी आड़े न आने पाए।
उन्होंने अस्थाई राहत शिविर में समस्त व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए शिविर में पॉवर बैकअप की व्यवस्था करने, टीवी की व्यवस्था, बच्चों की पढ़ाई, आजीविका आदि को लेकर आवश्यक निर्देश दिए। कहा कि आपदा प्रभावितों को कोई दिक्कत न हो इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए।

उन्होंने जिलाधिकारी को लोगों की वैकल्पिक व्यवस्था करने, 5 स्थानों पर जगह चिन्हित कर पशुओं हेतु शेल्टर बनाने, क्षमतानुसार पशुओं को शिफ्ट करने तथा पशुओं हेतु चारा पानी की उचित व्यवस्था करने तथा तिनगढ़ गांव को प्राथमिकता पर पुनर्वास/विस्थापन की कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।

उन्होंने कहा कि तिनगढ़ गांव के पुनर्वास/विस्थापन के लिए भूगर्भीय सर्वे कर लिया गया है तथा सैद्धान्तिक स्वीकृति मिल चुकी है।

वहीं उन्होंने जिलाधिकारी को तिनगढ़ गांव पुनर्वास के लिए ग्रामीणों और अधिकारियों की संयुक्त टीम गठित कर भूमि चिन्हीकरण हेतु निरीक्षण करवाने के निर्देश दिए।
जमीन उपलब्धता के अनुसार लोगों का पुनर्वास करने को कहा गया। तोली गांव को सर्वे रिपोर्ट के आधार पर द्वितीय चरण में लिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि बूढ़ाकेदार में बालगंगा एवं धर्म गंगा के किनारे क्षतिग्रस्त होती सड़क सुरक्षा के प्रम्भिक कार्यों के लिए 08 करोड़ की स्वीकृति मिल चुकी है।

अधीक्षण अभियंता सिंचाई को कल तक इस्टीमेट डीएम को उपलब्ध कराने तथा टेंडर प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए गए।

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जनपद में हुई आपदा क्षति एवं राहत कार्यों की जानकारी दी गई। बताया कि ग्राम कोट के 28 परिवारों के विस्थापन की कार्यवाही गतिमान है तथा आज प्रथम किश्त जारी की जा रही है।
वहीं उन्होंने कहा कि आपदाग्रस्त क्षेत्र के समस्त गांवों का जूलॉजिकल सर्वे कराया जा रहा है।

इस मौके पर विधायक घनसाली शक्ति लाल शाह, एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर, ब्लॉक प्रमुख भिलंगना वासुमति घणाता, एडीएम के.के. मिश्रा, अधीक्षण अभियंता सिंचाई आर.के. गुप्ता,
एसडीएम अपूर्वा सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Related posts

ब्रेकिंग:-थानाध्यक्ष द्वारा स्थानीय युवाओं को नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरुक करते हुए दी गई फिजिकल फिटनेस एवं सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग।

khabaruttrakhand

भिलंगना ब्लॉक के इस रा०ई०का० में एक दिवसीय आपदा संबंधी/त्वरित राहत-बचाव कार्य एवं जगरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA), टिहरी गढ़वाल द्वारा दिया गया प्रशिक्षण।

khabaruttrakhand

‘घमंड तो रावण-हिटलर को भी था, अब इतिहास देखिए’ – I.N.D.I.A पर Congressi की आलोचना; BJP नेता का कटाक्षित प्रतिसाद

cradmin

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights