khabaruttrakhand
आकस्मिक समाचारटिहरी गढ़वालदिन की कहानीविशेष कवर

रात भर हुई भारी बारिश से पोखरी में गिरा एक मकान का हिस्सा।

रात भर हुई भारी बारिश से पोखरी में सोहन लाल मकान गिरा

गनीमत रही पूरा परिवार घर से बाहर आ गया था।

प्रताप नगर प्रखंड के पट्टी उपली रंमोली मध्य पोखरी गांव में सुबह जब घर परिवार के लोग खड़े उठ ही रहे थे की भर भराकर मकान का अगला हिस्सा गिर गया और घर में चीख बुखार शुरू हो गई

रोज कि तरह सुबह परिवार की महिलाएं जल्दी उठ गई थी बच्चे स्कूल के लिए तैयार हो रहे थे इतने में मकान का अगला हिस्सा पूरा गिर गया और बच्चों महिलाओं में चीख पुकार मच गई गनीमत रहि इस घटना से किसी को चोट नहीं आयी

प्रताप नगर प्रखंड के पट्टी उपली रमोली में सोहन लाल ,उमेद लाल पुत्र मोलू लाल का मकान रात भर हुई भारी बरसात से आगे का हिसा पूरा टूट गया

जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा ने जिलाधिकारी और उप जिलाधिकारी प्रताप नगर से वार्ताकर संबंधित क्षेत्र के राजस्व निरीक्षक से मौका मुआयना कर पीड़ित परिवार को आपदा मद से राहत राशि देने की मांग की है ।

Related posts

ब्रेकिंग:-जिले के दोनों धाम में आगामी चारधाम यात्रा सुगम,सुलभ और सुरक्षित सम्पन्न कराने हेतु कवायद शुरू।

khabaruttrakhand

एक बृक्ष माँ के नाम थीम पर ओखलकांडा व ओखलड़ूंगा में वन कर्मियों सँग ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने लगाये वृक्ष।

khabaruttrakhand

ब्रेकिंग:-पारदर्शी व गुणवत्ता के साथ अधिकारी कार्य करें। धीराज गर्ब्याल ।

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights