khabaruttrakhand
आकस्मिक समाचारउत्तराखंडदिन की कहानीनैनीतालविशेष कवरस्टोरी

यहां पुलिस की सतर्कता से बची 18 लोगों की जिंदगी।देखें सूची।

पुलिस की सतर्कता से बची 18 लोगों की जिंदगी।

रिपोर्ट। ललित जोशी / ललित जोशी।

नैनीताल । सरोवर नगरी नैनीताल व उसके आसपास मूसलाधार बारिश के चलते देर रात जनपद नैनीताल के रामगढ़ के झूतिया गांव में जल भराव में फंसे 18 लोगों को पुलिस टीम ने किया सफल रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाल दिया है।

13 सितंबर की देर रात पुलिस को सूचना मिली कि रामगढ़ के झूतिया गांव में शनि मंदिर के पास बरसाती नाले का पानी लोगों के घरों में घुस गया है। और गांव के कई लोग फंसे हुए हैं।

इस सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए मौके पर प्रभारी निरीक्षक भवाली डी आर वर्मा उपरीक्षक दिलीप कुमार चौकी प्रभारी रामगढ़ मय पुलिस टीम व एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम पहुंचे और सफल रेस्क्यू अभियान चलाकर रात्रि में जल भराव में फंसे 18 लोगों का सफल रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया।
रेस्क्यू अभियान के दौरान एसडीएम नैनीताल , तहसीलदार नैनीताल व राजस्व की टीम भी मौके पर मौजूद थी।

रेस्क्यू किए गए लोगों का नाम पता-
1- गोविंद सिंह कार्की पुत्र चतुर सिंह उम्र 60 वर्ष
2- दमयंती कार्की पत्नी गोविंद सिंह उम्र 56 वर्ष
3- देवेंद्र कार्की पुत्र गोविंद सिंह उम्र 30 वर्ष
4- कुमारी हर्षित कार्की पुत्री गोविंद सिंह 24 वर्ष
5- रचित सक्सेना पुत्र दिनेश सक्सेना उम्र 25 वर्ष
6- रविंद्र सिंह कार्की पुत्र राम सिंह उम्र 52 वर्ष
7- तारा देवी पत्नी राम सिंह उम्र 82 वर्ष
8- हरि सिंह कार्की पुत्र राम सिंह उम्र 62 वर्ष
9- विमला देवी पत्नी हरि सिंह 58 वर्ष
10- पंकज कार्की पुत्र हरीश कार्की 32 वर्ष
11- नेहा कार्की पत्नी पंकज कार्की उम्र 28 वर्ष
12- विनाय कार्की पुत्र हरीश उम्र 28 वर्ष
13- शैलेंद्र कार्की पुत्र हरीश कार्की उम्र 26 वर्ष
14- भरत शाही पुत्र हरी शाही उम्र 55 वर्ष
15- रमेश शाही पुत्र हरी शाही उम्र 48 वर्ष
16- चित्रकला शाही पत्नी भरत शाही 48 वर्ष
17- लक्ष्मी शाही पत्नी रमेश शाही उम्र 42 वर्ष
18- अलीशा शाही पुत्री रमेश शाही 12 वर्ष

Related posts

Haldwani Riots: Haldwani हिंसा पर CM की चेतावनी, बोले- किसी को भी देवभूमि का माहौल बिगाड़ने नहीं दिया जाएगा

cradmin

जनपद टिहरी गढ़वाल में 78वां स्वतन्त्रता दिवस हर्षाेल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया। जनपद मुख्यालय में मुख्य कार्यक्रम प्रताप इंटर कॉलेज स्टेडियम बोराड़ी में आयोजित किया गया।

khabaruttrakhand

Uttarakhand : प्रदेश को मिले 35 सहायक समाज कल्याण अधिकारी और तीन छात्रावास अधीक्षक, CM ने दिए नियुक्तिपत्र

cradmin

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights