khabaruttrakhand
आध्यात्मिकउत्तराखंडदिन की कहानीस्टोरी

श्री रामायण प्रचार समिति द्वारा गोस्वामी तुलसीदास की जयंती श्रद्धा पूर्वक मनाई गई ।

तुलसी ने जगाया राम के प्रति भक्ति भाव।
ऋषिकेश श्री रामायण प्रचार समिति द्वारा गोस्वामी तुलसीदास की जयंती श्रद्धा पूर्वक मनाई गई जगतगुरु उत्तराखंड पीठाधीश्वर स्वामी कृष्णाचार्य जी महाराज की अध्यक्षता में चल रहे कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि तुलसीदास ने रामायण न लिखी होती तो संसार में ना ही राम की भक्ति होती और ना ही धर्म का जागरण होता ।

मालवीय मार्ग स्थित तुलसी मानस मंदिर में आयोजित समापन कार्यक्रम गोस्वामी तुलसीदास को याद किया गया श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए महामंडलेश्वर स्वामी हरी चेतनानंद ने रामचरितमानस को महान ग्रंथ और भक्ति का सागर बताया।

Advertisement

भारत मंदिर के महंत वत्सल प्रपन्नाचार्य महामंडलेश्वर वृंदावन दास आचार्य दीपक बधानी आचार्य सतीश घिल्डियाल महामंडलेश्वर विष्णु दास महामंडलेश्वर दुर्गा दास महामंडलेश्वर स्वामी दयाराम दास महंत सूरज दास महंत दिनेश दास महंत सुतीक्ष्ण मुनि महंत पहलाद दास बंशीधर पोखरिया राजीव मोहन राघवेंद्र मोहन हर्षवर्धन शर्मा चंद्रवीर पोखरियाल बच्चन कैलाश चंद भट्ट पोखरियाल अशोक अरोड़ा श्रीमती अनीता ममंगाई पूर्व महापौर नगर निगम महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल सरोज डिमरी ने सभी संतों का आशीर्वाद प्राप्त किया।

माननीय सुबोध उनियाल कृषि मंत्री ने गोस्वामी तुलसीदास के चरित्र पर प्रकाश डालते हुए उनके चरित्र को आत्मसात करने का आवाहन किया ।

Advertisement

इस मौके पर यज्ञ का भी आयोजन किया गया जिसमें यज्ञ की पूर्णाहुति में सैकड़ो श्रद्धालु ने अपनी आहुतियां डाली।

महंत रवि प्रपन्नाचार्य के संचालित कार्यक्रम में समिति के संस्थापक ब्रह्मलीन संत गोपालाचार्य शास्त्री महाराज को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए।
कार्यक्रम के उपरांत सभी भक्तों ने भंडारे के प्रसाद ग्रहण के लिए सभी लोग उपस्थित रहे।

Advertisement

Related posts

“Operation Silkiara: BRO ने चुनौतीपूर्ण सुरंग स्थितियों में मलबे को हटाने के लिए उन्नत ड्रोन का उपयोग किया”

khabaruttrakhand

मोरी में 6 किलो 182 ग्राम चरस के साथ 2 अंतर्राजीय गैंग के तस्करों को दबोचा, दीपावली के त्योहार की आड़ में कर रहे थे तस्करी।

khabaruttrakhand

Kisan Andolan: तराई में किसान संगठनों की बैठक, आज इस टोल प्लाजा को करेंगे बंद; Delhi कूच की बनाई जा रही योजना

cradmin

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights