khabaruttrakhand
आकस्मिक समाचारउत्तराखंडदिन की कहानीनैनीतालराजनीतिकविशेष कवर

ग्राफिक ऐरा कॉलेज भीमताल में पढ़ाया साईबर सिक्योरिटी का पाठ, कहा- डिजिटल सुरक्षा है बेहद ज़रूरी।सुमित पांडे।

ग्राफिक ऐरा कॉलेज भीमताल में पढ़ाया साईबर सिक्योरिटी का पाठ, कहा- डिजिटल सुरक्षा है बेहद ज़रूरी।सुमित पांडे।

रिपोर्ट। ललित जोशी / हर्षित जोशी।

नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल से दूर लगभग 22 किलोमीटर भीमताल में ग्राफिक ऐरा छात्र छात्राओं को साइबर सिक्योरिटी का पाठ डिजिटल सुरक्षा है बेहद जरुरी की जानकारी पुलिस उपाधीक्षक सुमित पांडे ने दी।

यहाँ बता दें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा नैनीताल के द्वारा वर्तमान में बढ़ते साईबर अपराधों के दृष्टिगत स्कूल, कॉलेजों एवं आमजनमानस को साइबर अपराधों के प्रति जागरूक करने के निर्देश दिए गए हैं।

इसी क्रम में पुलिस उपाधीक्षक भवाली सुमित पांडे ने ग्राफिक ऐरा कॉलेज भीमताल में जाकर छात्र-छात्राओं एवम स्टाफ को वर्तमान में बढ़ रहे साईबर अपराध की घटनाओं के दृष्टिगत छात्र-छात्राओं समेत फैकल्टी को साइबर सिक्योरिटी के बारे में जागृत किया गया।
बताया कि समय रहते साइबर अपराध से किस तरह बचा जा सके इस उद्देश्य के जागरूकता अभियान चलाया गया।

जागरूकता कार्यक्रम के दौरान लगभग 400 से अधिक स्टूडेंट और फैकल्टी, टीम प्रो0 ए0के0 नैर (रिटायर्ड कर्नल) डारेक्टर, डॉ0 राजेंद्र बिष्ट असिस्टेंट प्रोफेसर, श्रीमती निधि जोशी असिस्टेंट प्रोफेसर, निशांत सुपरवाइजर ग्राफिक ऐरा मौजूद रहे।
उपस्थित सभी को साईबर खतरे से अवगत करते हुए साईबर सुरक्षा टिप्स साझा किये ।
एवम साईबर क्राइम को लेकर सतर्क किया गया और इससे बचाव के उपाय साझा किए गए।
इस दौरान उन्हें फर्जी लॉन एप, वर्तमान मे प्रचलित साइबर अपराध, जॉब फ़्रॉड, सोशल मीडिया ठगी, सेक्सटॉर्शन, क्यूआर बेस्ड पेमेंट फ्रॉड, डिजिटल फुटप्रिंट, सोशल इंजीनियरिंग, साइबर बुलिंग, साइबर स्कैम, फर्जी बेबसाइट, साईट, एंटी वायरस और मालवेयर सॉफ्टवेयर जैसे संवेदनशील अपराधों के बारे में जानकारी साझा कर सतर्क किया गया।

अगर किसी भी तरह की साइबर अपराधों से सम्बंधित सूचना या अगर किसी के साथ भी ठगी हो जाती है ।तो तत्काल साईबर क्राइम हेल्प लाईन नम्बर 1930एवं नजदीकी थाने में शिकायत दर्ज करने हेतु बताया गया।

Related posts

CM Dhami की Delhi यात्रा: प्रल्हाद जोशी से मिलकर थर्मल पावर स्टेशन के लिए Uttarakhand को कोल ब्लॉक का आवंटन करने की मांग की

cradmin

Uttarakhand: बेसिक शिक्षकों की 3604 पदों पर भर्ती में नहीं रखे जाएंगे B.Ed अभ्यर्थी, नियमावली फिर होगी संशोधित

cradmin

गायब: बाल कटवाने घर से गया बालक, लापता, तलाश जारी…

cradmin

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights