khabaruttrakhand
आकस्मिक समाचारउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानीविशेष कवर

ब्रेकिंग:- प्रतापनगर के हेरवाल गांव में महिला की ब्याही गाय को बाघ ने बनाया अपना निवाला।

*प्रतापनगर के हेरवाल गांव में फूलदेई देवी की ब्याही गाय को खा गया बाघ*

*वन विभाग दे उचित मुआवजा राकेश राणा।

प्रताप नगर प्रखंड के पट्टी उपली रमोली मध्य हेरवाल गाँव मे श्रीमती फुलदेई देवी पत्नी श्री हुकम सिंह रावत की व्याही गाय को कल शाम बाग ने अपना निवाला बना दिया ।

जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा ने प्रभागीय बनाअधिकारी टिहरी गढ़वाल ओर रेंजर लम्बगांव से दूरभाष पर बात कर कहा कि कल दिनांक 19 अगस्त 2024 को हेरवाल गाँव निवासी फूलदेई की कुछ ही दिन पूर्व गाय ब्याही थी गाय घर के बगल वाले जंगल में चारा चूंगान कर रही थी।

बताया गया कि वहीं पास में बाघ  घात लगाए बैठा था जिसकी किसी को भनक तक नही थी और बाघ ने गाय को अपना निशाना बनाकर  खत्म कर दिया ।

फूलदेई की ब्याही गई गाय थी और रोजी-रोटी का एक ही मात्र साधन भी।
वही अब उन्होंने इस प्रकरण पर  प्रभागीय बनाधिकारी टिहरी गढ़वाल एवं रेंजर लम्बगांव से तत्काल घटना का निरीक्षण कर पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिलाने की मांग की जिस पर प्रभावी बनाधिकारी एवं रेंज अधिकारी द्वारा अधीनस्थ अधिकारी को गांव जाकर मौका मुआयना करने के निर्देश दिये।

Related posts

यहां भारत–पाक युद्ध की 53वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित विजय दिवस पर अनेक कार्यक्रमों का आयोजन कर देश की सीमाओं की रक्षा के लिए अपने प्राणों का उत्सर्ग करने वाले शहीद सैनिकों को अर्पित की गई श्रद्धांजलि।

khabaruttrakhand

ब्रेकिंग:- डॉ. योगेन्द्र सिंह रावत ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद पत्रकार वार्ता के दौरान पत्रकारों से रूबरू हुए । नैनीताल बिश्व प्रसिद्ध पर्यटक को लेकर बतायी अपनी प्राथमिकता।

khabaruttrakhand

Uttarakhand: अब आठ विभागों की 41 सेवाएं अधिकार सेवा के दायरे में आती हैं, जानें कितनी समय सीमा निर्धारित की गई

cradmin

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights