khabaruttrakhand
आकस्मिक समाचारउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानीराजनीतिकविशेष कवर

पूर्व प्रधानमंत्री,भारत रत्न दिवंगत श्री राजीव गांधी जी की 80वीं जन्म जयंती पर यहां हुई गोष्टी संपन्न।

*21वीं सदी के स्वप्नद्रष्टा थे राजीव गांधी जयेंद्र चंद रमोला*

*पूर्व प्रधानमंत्री,भारत रत्न दिवंगत* *श्री राजीव गांधी जी की 80वीं* *जन्म जयंती पर गोष्टी संपन्न* 💐:

जिला कांग्रेस कार्यालय नई टिहरी मे आज दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न राजीव गांधी जी की 80वीं जन्म जयंती परअपने प्रिय नेता का भाव पूर्ण स्मरण कर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की 👏💐
कांग्रेसजनों ने एक गोष्टी के माध्यम से राजीव गांधी जी का स्मरण किया

*प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री जयेंद्र चंद रमोला* ने कहा “आज कृतज्ञ राष्ट्र अपने महान नेता पूर्व प्रधानमन्त्री, भारत रत्न दिवंगत राजीव गांधी जी की 80वीं जन्म जयंती मना रहा है, यह सभी को ज्ञात है कि आज ही के दिन जन्म 20 अगस्त1944 को देश के महान सपूत श्री राजीव गांधी जी का जन्म हुआ था। राजीव जी देश के सातवें और भारतीय इतिहास में सबसे कम उम्र में प्रधानमंत्री बने, मैं राजीव जी को भाव पूर्ण स्मरण करता हूं”

*जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा* ने कहा “राजीव जी पहले ऐसे प्रधानमंत्री थे जो भारत में कंप्यूटर क्रांति लाए,राजीव गांधी जी को ही भारत में कंप्यूटर क्रांति लाने का श्रेय दिया जाता है, उन्होंने ना सिर्फ कंप्यूटर को भारत के घरों तक पहुंचाने का काम किया बल्कि भारत में इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी को आगे ले जाने में अहम भूमिका निभाई।
देश की दो बड़ी टेलिकॉम कंपनी एमटीएनएल और वीएसएनएल की शुरुआत भी राजीव जी के ही कार्यकाल के दौरान हुई थी,उनके इस योगदान ने कंप्यूटर को भारत के घर घर तक लाने का काम किया”

*प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता शांति प्रसाद भट्ट* ने कहा कि “राजीव जी ने बैंकिंग प्रणाली को सख्त किया, और पंचायतो को 73वें और 74वें संविधान संशोधन से मजबूती प्रदान की “उस दौर में जब कंप्यूटर लाना इतना आसान नहीं था, चुकीं तब कंप्यूटर्स बहुत महंगे होते थे, इसलिए सरकार ने कंप्यूटर को अपने कंट्रोल से हटाकर पूरी तरह ऐसेंबल किए हुए कंप्यूटर्स का आयात शुरू किया जिसमें मदरबोर्ड और प्रोसेसर थे.यहीं से कंप्यूटर्स की कीमतें कम होनी शुरू हुई. क्योंकि इससे पहले तक कंप्यूटर्स सिर्फ चुनिंदा संस्थानों में इंस्टॉल किए गए थे,भारत में टेलीकॉम और कंप्यूटर क्रांति में राजीव जी के सहयोगी श्री सैम पित्रोदा ने भी अहम भूमिका निभाई है”
*महिला कांग्रेस की प्रदेश महामंत्री श्रीमती* *दर्शनी रावत* ने कहा कि “राजीव जी ने भारतीय इन्फॉर्मेशन इंडस्ट्री को स्थापित किया और पंचायतों मे महिलाओं को अधिकार सम्पन्न बनाया इसीलिए आज महिलाएं पंचायतों में निर्वाचित है ”

*पीसीसी सदस्य सैयद मुसर्रफ अली और मुरारी लाल खण्डवाल* ने कहा कि “राजीव गांधी ऐसे प्रधानमंत्री थे जिनकी वजह से देश ने उनके कार्यकाल में डिजिटल क्रांति देखी। राजीव गांधी जी ने ही 18साल की उम्र के युवक युवतियों को मताधिकार का अधिकार दिया था”

*महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष* *श्रीमती आशा रावत* ने कहा कि”
देश भर में आज जो नवोदय विद्यालय स्थापित है, और जो इंजनियरिंग कॉलेज,मेडिकल कॉलेज, अस्पताल, रेलवे, मेट्रो एयरपोर्ट, है वह राजीव जी की ही दूरदर्शिता थी,हर क्षेत्र में राजीव गांधी जी के कुशल नेतृत्व की धमक दिखाई देती थी ”

*शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष* *कुलदीप पंवार* ने गोष्टी का सफल संचालन करते हुए कहा कि”राजीव गांधी जी ने पंचायती राज संस्थाओं, नगर निकायों के अहम संवैधानिक संशोधन 73वाँ और 74वाँ भी राजीव गांधी जी ने ही किया था, और आज 15लाख महिलाएं पंचायतों और निकायों का प्रतिनिधित्व कर रही है, तो यह राजीव गांधी जी की ही देन है ”

*पीसीसी सद्स्य देवेंद्र नौडियाल* ने विस्तृत रूप से संचार क्रांति का व्याख्यान दिया, तो *चम्बा शहर कांग्रेस* *कमेटी के अध्यक्ष शक्ति* *प्रसाद जोशी* ने राजीव गांधी के व्यक्तित्व पर शानदार वक्तव्य प्रस्तुत किया,

इस गोष्ठी मे जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता शांति प्रसाद भट्ट शहर कांग्रेस के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पवार प्रदेश सचिव सैयद मुशर्रफ अली पीसीसी सदस्य देवेंद्र नौटियाल ,मुरारीलाल खंडवाल, भगवती प्रसाद सेमवाल सोहनलाल रतूड़ी, महिला कांग्रेस के जिला अध्यक्ष आशा रावत प्रदेश महामंत्री दर्शनी रावत प्रदेश सचिव सोभा बडोनी शहर अध्यक्ष शक्ति प्रसाद जोशी वरिष्ठ नेता निहाल सिंह नेगी , युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव लखबीर सिंह चौहान पूर्व महासचिव गंगा भगत सिंह नेगी पूर्व ब्लाक अध्यक्ष खुशी लाल, शहर कांग्रेस के सचिव गब्बर सिंह रावत हरि सिंह मखलोगा, गिरवीर सिंह नेगी,विजेंदर सिंह नेगी आदि लोग सामिल थै।

Related posts

ब्रेकिंग्:-बीस सूत्रीय कार्यक्रम एवं क्रियान्वयन की समीक्षा बैठक जिला सभागार नई टिहरी में आयोजित।

khabaruttrakhand

Uttarkashi Tunnel: मजदूरों को निकालने का काम तेज, अगले 15 घंटे होंगे अहम

khabaruttrakhand

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के ऋषिकेश आई बैंक में दिवंगत विरेंद्र सिंह चौहान पुलिस आरक्षी का उनके परिजनों ने मृत्यु उपरांत कराया नेत्रदान ।

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights