नगर निगम ऋषिकेश क्षेत्र अंतर्गत स्थानीय लोगों द्वारा पटरी एवं नालों के ऊपर अवैध कब्जा होने की शिकायत शैलेंद्र सिंह नेगी नगर आयुक्त से की गई।
इसका संज्ञान लेते हुए नगर निगम ऋषिकेश के अंतर्गत नगर निगम ,तहसील प्रशासन तथा पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए परशुराम चौक से हीरालाल मार्ग, कोयल घाटी तथा डिग्री कॉलेज रोड आदि क्षेत्र में अतिक्रमण हटाया गया।
इस कार्यवाई मे 20 से अधिक अस्थाई अतिक्रमण हटाए गए। साथ ही सिंगल यूज प्लास्टिक/ पॉलीथिन एवं गंदगी तथा अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया ।
अभियान के दौरान 08 दुकानदारों का चालान कर ₹13,500 का प्रशमन शुल्क अधिरोपित किया गया।
टीम में चंद्रकांत भट्ट सहायक नगर आयुक्त, राजेंद्र सिंह रावत नायब तहसीलदार ,चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर अमित नेगी, सेनेटरी इंस्पेक्टर अभिषेक मल्होत्रा, सुभाष सेमवाल, पर्यावरण पर्यवेक्षक महेंद्र, अजय बागड़ी,आदि उपस्थित रहे।
अभियान के दौरान एक खोखे में अवैध शराब भी पकड़ी गई जिसे तत्काल आबकारी विभाग के सुपुर्द कर दिया गया। 01 दुकान से 1.5 दर्जन बोतले आबकारी विभाग ने जप्त की
वही नगर आयुक्त द्वरा बताया गया है कि अतिक्रमण के खिलाफ य़ह संयुक्त अभियान आगे भी जारी रहेगा।