khabaruttrakhand
आकस्मिक समाचारउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानीप्रभावशाली व्यतिराजनीतिकविशेष कवर

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस 10 सितंबर को बच्चों को अल्बेंडाजोल की दवा खिलाई जाएगी।

  • राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस 10 सितंबर को बच्चों को अल्बेंडाजोल की दवा खिलाई जाएगी।’

मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अभिषेक त्रिपाठी की अध्यक्षता में गुरुवार को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस की बैठक आहूत की गई। मुख्य विकास अधिकारी ने शिक्षा, स्वास्थ्य और बाल विकास विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों में निरीक्षण दौरा कर यह सुनिश्चित कर लें कि कोई भी बच्चा/किशोर अल्बेंडाजोल की दवा खाने से न छूटे।

इसके साथ ही निर्माण कार्यों में लगे मजदूरों के बच्चो को भी ट्रैक कर दवा खिलाए।

Advertisement

सभी एमओआईसी को ब्लॉक स्तर पर दवा खिलाने को लेकर ट्रेनिंग और प्रचार प्रसार करने को कहा गया।

डीईओ बैसिक को स्कूल की प्रार्थना सभाओं में कार्यक्रम को लेकर बच्चों को अवगत कराने को कहा गया, ताकि बच्चों के माध्यम से घर घर संदेश पहुंच सके और कार्यक्रम सफल हो।

Advertisement

इसके साथ ही मीडिया और रेडियो के माध्यम से भी प्रचार प्रसार करने को कहा गया।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. श्याम विजय ने बताया कि 10 सितंबर 2024 को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया जाएगा। इस अवसर पर जनपद के सभी शिक्षण संस्थानों और आंगनबाड़ी केंद्रों में 01 लाख 54 हजार 423 बच्चों और किशोरों को अल्बेंडाजोल की टैबलेट खिलाए जाने का लक्ष्य रखा गया है, ताकि बच्चों को कृमि संक्रमण से बचाने के साथ ही स्वस्थ और शिक्षित बनाया जा सके।

Advertisement

वहीं उन्होंने बताया कि 01 साल से 19 साल तक के बच्चों/किशोरों को दवा खिलाए जायेगी तथा जो बच्चे किसी कारण वश दवा खाने से वंचित रह जाएंगे, उन्हें 18 और 19 सितंबर को दवा दी जाएगी।

बैठक में एसीएमओ डॉ. एल.डी. सेमवाल, डीईओ बैसिक वी. के. ढौंडियाल सहित स्वास्थ्य, शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, बाल विकास, नगर पालिका के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

Advertisement

Related posts

Breaking:-उपजिलाधिकारी द्वारा इस क्षेत्र के गेस्ट हाउस, झील एवं झील परिसर के संचालन का किया गया निरीक्षण,यहाँ खर्च हुआ करोड़ो में पर्यटकों का पता नही।

khabaruttrakhand

Silkyara: रैटहोल माइनर्स सहित बचावकर्मियों को एक महीने का वेतन देंगे Congress विधायक, party करेगी सम्मानित

khabaruttrakhand

ब्रेकिंगः-मुख्यमंत्री पुष्कर धामी की अध्यक्षता में हुई वीडियो कांफ्रेंस।

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights