khabaruttrakhand
Crime storyआकस्मिक समाचारउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानीप्रभावशाली व्यतिराजनीतिकविशेष कवरस्टोरी

15 साल से फरार ईनामी मफरूर को टिहरी पुलिस ने किया गया गिरफ्तार।

15 साल से फरार ईनामी मफरूर किया गया गिरफ्तार*

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक *श्री आयुष अग्रवाल* जनपद टिहरी गढ़वाल के आदेशानुसार एवं श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक  तथा श्रीमान क्षेत्राधिकारी नई टिहरी के पर्यवेक्षण में गैर जमानती वारंटों/मफरूर की गिरफ्तारी के संबंध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत माननीय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय टिहरी द्वारा मु0अ0सं0 666 / 09 धारा 60/72 एक्साइज एक्ट चालानी थाना घनसाली से संबंधित मफरूर अभियुक्त अमित ठाकुर की गिरफ्तारी हेतु *अस्थाई वारंट व ₹1000* का इनाम घोषित किया गया था ।

Advertisement

थाना घनसाली पुलिस द्वारा उपरोक्त मफरुर अभियुक्त के बारे में सटीक जानकारी जुटाने पर ज्ञात हुआ कि अभियुक्त अमित ठाकुर निवासी सेंवला कला देहरादून अपने इस गलत नाम पता से वर्ष 2009 में अवैध शराब की तस्करी करते हुए थाना घनसाली पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था।

जबकि उसका असली नाम कुलदीप उर्फ अमित ठाकुर है जो की जनपद मेरठ उत्तर प्रदेश का रहने वाला है थाना घनसाली पुलिस द्वारा जानकारी जुटाकर अथक प्रयास करते हुए दिनांक 25/09/24 को फरार इनामी मफरूर *कुलदीप उर्फ अमित ठाकुर* को इंजोली जिला मेरठ उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया जिसे माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
*गिरफ्तार मफरूर*
*कुलदीप उर्फ अमित ठाकुर पुत्र सौराज सिंह निवासी ग्राम नगला सेखू जिला मेरठ उत्तर प्रदेश*।
*पुलिस टीम*
SI सत्येंद्र भंडारी
C अरविंद कुमार थाना घनसाली

Advertisement

Related posts

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की वर्चुअल उपस्थिति मे संस्कृति विभाग प्रेक्षागृह, देहरादून में कनिष्ठ अभियन्ता सेवा परीक्षा, 2023 के अन्तर्गत विभिन्न विभागों में चयनित 1094 कनिष्ठ अभियन्ताओं को प्रदान किये गए नियुक्ति पत्र।

khabaruttrakhand

एम्स,ऋषिकेश में कार्डियो डायबिटिक सोसायटी, उत्तराखंड व यूके- आरएसएसडीआई के संयुक्त तत्वावधान में इंसुलिन मीट 2024 का आयोजन, विभिन्न श्रेणी के मधुमेह ग्रसित मरीजों को शुगर कंट्रोल करने के लिए इंसुलिन दिए जाने के मानकों व तौर तरीकों की दी गई जानकारी।।

khabaruttrakhand

ब्रेकिंग:-अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश में कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर डा. मीनू सिंह जी के मार्गदर्शन में मनाया गया वार्षिक अनुसंधान दिवस।

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights