15 साल से फरार ईनामी मफरूर किया गया गिरफ्तार*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक *श्री आयुष अग्रवाल* जनपद टिहरी गढ़वाल के आदेशानुसार एवं श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक तथा श्रीमान क्षेत्राधिकारी नई टिहरी के पर्यवेक्षण में गैर जमानती वारंटों/मफरूर की गिरफ्तारी के संबंध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत माननीय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय टिहरी द्वारा मु0अ0सं0 666 / 09 धारा 60/72 एक्साइज एक्ट चालानी थाना घनसाली से संबंधित मफरूर अभियुक्त अमित ठाकुर की गिरफ्तारी हेतु *अस्थाई वारंट व ₹1000* का इनाम घोषित किया गया था ।
थाना घनसाली पुलिस द्वारा उपरोक्त मफरुर अभियुक्त के बारे में सटीक जानकारी जुटाने पर ज्ञात हुआ कि अभियुक्त अमित ठाकुर निवासी सेंवला कला देहरादून अपने इस गलत नाम पता से वर्ष 2009 में अवैध शराब की तस्करी करते हुए थाना घनसाली पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था।
जबकि उसका असली नाम कुलदीप उर्फ अमित ठाकुर है जो की जनपद मेरठ उत्तर प्रदेश का रहने वाला है थाना घनसाली पुलिस द्वारा जानकारी जुटाकर अथक प्रयास करते हुए दिनांक 25/09/24 को फरार इनामी मफरूर *कुलदीप उर्फ अमित ठाकुर* को इंजोली जिला मेरठ उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया जिसे माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
*गिरफ्तार मफरूर*
*कुलदीप उर्फ अमित ठाकुर पुत्र सौराज सिंह निवासी ग्राम नगला सेखू जिला मेरठ उत्तर प्रदेश*।
*पुलिस टीम*
SI सत्येंद्र भंडारी
C अरविंद कुमार थाना घनसाली