khabaruttrakhand
आकस्मिक समाचारउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानीप्रभावशाली व्यतिराजनीतिकविशेष कवर

सत्य, अहिंसा की राह दिखाने और भारतीय स्वतंत्रता संग्राम को नई दिशा देने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं ‘जय जवान, जय किसान’ का उद्‌घोष करने वाले देश के द्वितीय प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी को जयंती के अवसर पर दी गई श्रद्धांजलि।

*सत्य, अहिंसा की राह दिखाने और भारतीय स्वतंत्रता संग्राम को नई दिशा देने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं ‘जय जवान, जय किसान’ का उद्‌घोष करने वाले देश के द्वितीय प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी को जयंती के अवसर पर दी गई श्रद्धांजलि।**

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती के अवसर पर जिला कलेक्ट्रेट हॉल नई टिहरी में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा महात्मा गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्रों का अनावरण/माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई। वहीं विकास भवन में डॉ. अभिषेक त्रिपाठी की उपस्थिति में महात्मा गांधी जी व लाल बहादुर शास्त्री जी की जयन्ती को मनाया गया।

इस मौके पर जिलाधिकारी ने सभी उपस्थितोंं को गांधी जी के सत्य, अहिंसा, अनुशासन, लगन, स्वच्छता आदि के मूल्यों को अपने जीवन में चरितार्थ कर राष्ट्र का नाम ऊंचा करने की बात कही गई। उन्होंने कहा कि गावों का विकास करें, गांवों के विकास से ही राष्ट्र का विकास होगा।

मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि हमें गांधी जी व शास्त्री जी के जीवन से सीख लेते हुए अपने जीवन में इसका अनुसरण करना चाहिए तभी इन महान विभूतियों के नाम से मनाए जाने वाले दिवसों का महत्व सार्थक सिद्ध होगा।

उन्होंने कहा कि अधिकारी विभागीय योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक पात्र लोगों को पहुंचाएं।

गांधी जयंती के अवसर पर जनपद के विभिन्न कार्यालयों, विद्यालयों, संस्थानों में अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा महात्मा गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर रामधुन “रघुपति राघव राजा राम..”, वैष्णव जन तो तेने कहिए जे पीड़ पराई जाणे रे, पर दुःखे….आदि का गायन किया गया। इसके साथ ही स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत साफ सफाई, स्वच्छता शपथ, पेंटिंग, वाद विवाद, निबंध प्रतियोगिताएं आयोजित की गई तथा सफाई व्यवस्था बनाए रखने में अपना अमूल्य योगदान देने वाले निकाय के पर्यावरण मित्रों और पेंटिंग प्रतियोगिता में अव्वल विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर डीडीओ मो. असलम सहित अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।

 

Related posts

जिला मजिस्ट्रेट टिहरी गढ़वाल ने जनपद टिहरी गढ़वाल की समस्त ग्राम पंचायतों में कार्यकाल समाप्ति पर प्रशासक किए नियुक्त।

khabaruttrakhand

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार बाईपास रोड स्थित कारगी ग्राण्ट में सतर्कता अधिष्ठान निदेशालय द्वारा ‘सत्यनिष्ठा की संस्कृति से राष्ट्र की समृद्धि’ पर आयोजित सतर्कता जागरूकता सप्ताह एवं प्रशिक्षण शिविर का किया शुभारंभ।

khabaruttrakhand

गंभीर मरीजों की जीवन रक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है संजीवनी हेली एंबुलेंस सेवा बीते सप्ताह हेली सेवा से तीन गंभीर मरीजों को मिली संजीवनी।

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights