khabaruttrakhand
आकस्मिक समाचारउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानीनैनीतालप्रभावशाली व्यतिराजनीतिकविशेष कवरस्टोरी

नैनीताल में मुख्य सचिव ने ली विकास कार्यों की बैठक, सरकार की योजनाओं को हर वर्ग व्यक्ति तक पहुंचाने के निर्देश।

नैनीताल में मुख्य सचिव ने ली विकास कार्यों की बैठक

सरकार की योजनाओं को हर वर्ग व्यक्ति तक पहुंचाने के निर्देश

प्रदेश में सशक्त भू कानून लाया जाएगा। मुख्य सचिव

रिपोर्ट। ललित जोशी/ ललित जोशी।

नैनीताल । सरोवर नगरी नैनीताल पहुँची

मुख्य सचिव राधा रुतूड़ी ने एटीआई में जिले में हो रहे विकास कार्यों के संबंध में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की।

उन्होंने कहा सरकार की योजनाओं को हर वर्ग व्यक्ति तक पहुंचाना हमारी प्राथमिकता है, जिसके लिए सरकार प्रयत्नशील है।

भू कानून पर उन्होंने बताया कि प्रदेश में भू कानून लागू करने के लिए सशक्त कानून बनाया जाए।
जिसमें प्रदेश के निवासियों के साथ किसी प्रकार का अन्याय ना हो।
जिसके लिए भू कानून के संबंध में सभी अधिकारियों के सुझाव लिए गए हैं।
साथ ही उन्होंने कहा कि महिला सुरक्षा को लेकर सरकार हर स्तर पर कार्य कर रही है।

सीएस रतूड़ी ने नैनीताल में बालिका सुरक्षा को लेकर प्रशासन द्वारा कराई गई कार्यशाला की प्रशंसा की।
वहीं उन्होंने कहा कि महिला सुरक्षा को लेकर उठाया गया कदम सराहनीय है।

जल्द ही इस मॉडल को पूरे राज्य में लागू करने का प्रयास किया जाएगा, उन्होंने महिला समूह और उद्योग विभाग द्वारा लगाए गए स्टालों का निरीक्षण भी किया।

इस दौरान कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत, जिलाधिकारी वंदना सिंह, अपर जिलाधिकारी शिव चरण द्विवेदी, पी आर चौहान, संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल, एसडीएम प्रमोद कुमार, तहसीलदार मनीषा मकराना समेत विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

Related posts

यहां आयोजित काव्य गोष्ठी में उदयीमान युवा संस्कृत जगत कवियों ने बांधा समां।

khabaruttrakhand

ब्रेकिंग:- घनसाली में यहां सड़क के कार्यो में हो रहा था घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग, स्थानीय लोगों ने कार्य करवाया बंद।

khabaruttrakhand

मुख्य सचिव ने नई दिल्ली में रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी से मुलाकात कर उत्तराखण्ड में रेल कनेक्टिविटी को सुदृढ़ करने, नई रेल परियोजनाओं के शीघ्र क्रियान्वयन तथा पूर्ववर्ती प्रस्तावों की प्रगति के सम्बंध में की विस्तृत चर्चा।

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights