“विकास खण्ड जाखणीधार क्षेत्रांतर्गत लोक निर्माण विभाग गेस्ट हाऊस प्रांगण सेमण्डीधार में 19 अक्टूबर को आहूत होगा बहुद्देशीय शिविर।”
मुख्य विकास अधिकारी डॉ.का अभिषेक त्रिपाठी ने बताया कि दिनांक 19 अक्टूबर, 2024 को प्रातः 11.00 बजे लोक निर्माण विभाग गेस्ट हाऊस प्रांगण सेमण्डीधार, विकास खण्ड जाखणीधार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बहुद्देशीय शिविर आयोजित किया जायेगा।
शिविर में आम जनमानस को भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ उनकी समस्याओं/ शिकायतों के त्वरित निराकरण हेतु कार्यवाही की जायेगी।
शिविर का आयोजन सभी विभागों के सहयोग से किया जायेगा।
शिविर में सभी विभागों की उपस्थिति अनिवार्य होगी।
शिविर में स्वास्थ्य शिविर, दिव्यांग प्रमाण-पत्र एवं आयुष्मान कार्ड, विभिन्न पेंशनों का आवेदन स्वीकृति वितरण तथा सहायक उपकरणों का वितरण, बेराजगारों का पंजीकरण, विभिन्न प्रमाण-पत्र, आधार पंजीकरण, जल संयोजन एवं जलापूर्ति संबंधी समस्याओं का निराकरण, विद्युत बिलों एवं विद्युत आपूर्ति समस्याओं का निराकरण, किसान सम्मान निधि एवं अन्य लाभार्थी परक योजनाओं में लाभार्थी पंजीकरण, विभिन्न बीमा योजनाओं एवं वित्तीय समावेशन की जानकारी, पशु चिकित्सा एवं औषधि वितरण, बीज एवं सहायक उपकरण वितरण, महालक्ष्मी किट का वितरण आदि संबंधित विभागों द्वारा विभागीय स्टालों के माध्यम से उपलब्ध कराया जाएगा।