khabaruttrakhand
आकस्मिक समाचारउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानीराजनीतिकराष्ट्रीयविशेष कवर

बूढाकेदार-पिंस्वाड़ मोटर मार्ग पर हल्के वाहनों की आवाजाही हुई शुरू।

बूढाकेदार-पिंस्वाड़ मोटर मार्ग पर हल्के वाहनों की आवाजाही हुई शुरू।‘‘

विगत माह जुलाई-सितम्बर में अतिवृष्टि एवं बादल फटने से जनपद के घनसाली एवं भिलंगना क्षेत्रान्तर्गत जनहानि, पशुहानि होने के साथ ही विभागीय परिसम्पतियों को काफी नुकसान हुआ।

इस दौरान भिलंगना ब्लॉक में दूरस्थ गांव पिंस्वाड़, बनाली और उरणी को जोड़ने वाला बूढाकेदार-पिंस्वाड़ मोटर मार्ग दो बार 30 किमी में जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो गया था।

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा आपदा प्रभावित क्षेत्रों में आपदा राहत एवं निर्माण कार्याे की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है।

जिलाधिकारी के निर्देशन में बूढाकेदार-पिंस्वाड़ मोटर मार्ग सुचारीकरण को लेकर अधिशासी अभियन्ता पीएमजीएसवाई-1 टिहरी ने निरन्तर क्षेत्र में रहकर मोटर मार्ग सुचारीकरण का कार्य करवाया गया, जिसके चलते मंगलवार को बूढाकेदार-पिंस्वाड़ मोटर मार्ग पर हल्के वाहनों की आवाजाही शुरू हो चुकी है।

मोटर मार्ग के खुल जाने से अब गांवों के लोगों को लम्बा पैदल सफर तय नहीं करना पड़ेगा।

 

Related posts

Supreme Court ने ED को फटकार लगते हुए कहा – केस के बिना आरोपी को हिरासत में रखना कैद जैसा है

cradmin

एक और नशा तस्कर उत्तरकाशी पुलिस की गिरफ्त में, 2 किलो 30 ग्राम अवैध चरस बरामद।

khabaruttrakhand

नव सांस्कृतिक सत्संग समिति रामलीला मंचन में भारी उत्साह, डॉ हिमांशु पांडे परिवार के तीनों सदस्य बने रामलीला पात्र में जनक, उनकी पत्नी सुनैना व बेटा सीता । सीता माता की विदाई में जनता भी हो गई भावुक।

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights