khabaruttrakhand
आकस्मिक समाचारउत्तराखंडदिन की कहानीदेहरादूनप्रभावशाली व्यतिराजनीतिकस्टोरी

अल्मोड़ा जिले में सोमवार को हुई बस दुर्घटना के शोक में राज्य स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर प्रस्तावित सांस्कृतिक कार्यक्रमो को लेकर ये निर्देश।

सचिवालय मे मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय बैठक की गई।

बैठक में यह महत्वपूर्ण फैसला लिया गया कि अल्मोड़ा जिले में सोमवार को हुई बस दुर्घटना के शोक में राज्य स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर प्रस्तावित सांस्कृतिक कार्यक्रम निरस्त किए जाएं।

बैठक में सड़क हादसे पर गहरा दुःख व्यक्त कर मृतकों के परिजनों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की गई और सभी घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की गई।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि दुःख की इस घड़ी में पूरी सरकार शोकग्रस्त परिवारों के साथ खड़ी है।
अस्पतालों में भर्ती घायलों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराया जा रहा है।

विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि घायलों के इलाज में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये कि इस हृदयविदारक दुर्घटना के शोक में राज्य स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर प्रस्तावित सांस्कृतिक कार्यक्रमों के स्थान पर 8 नवम्बर को प्रदेश में सेवा दिवस मनाया जायेगा।

इस अवसर पर प्रदेश भर में सफाई अभियान चलाया जाएगा और नारी निकेतन, वृद्धाश्रमों, महिला आश्रमों में फल वितरण आदि सेवा कार्य आयोजित होंगे।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि दुर्घटनाग्रस्त पौड़ी-रामनगर मार्ग पर लोक निर्माण विभाग को क्रैश बैरियर निर्माण के लिए विगत दो वर्ष में साढ़े सात करोड़ की धनराशि स्वीकृत की गई है।
वहीं उन्होंने विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों से पूछा है कि धनराशि दिए जाने बावजूद क्रैश बैरियर क्यों नहीं लगाए गए। मुख्यमंत्री ने इस विषय पर सख्ती से जांच के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने रोडवेज अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी मार्गों पर रोडवेज बसों की उपलब्धता हो।
त्योहार के समय में अतिरिक्त बसें संचालित की जाएं।
यदि बसें पर्याप्त नहीं हैं तो नई बसें खरीदने की व्यवस्था की जाए।
वहीं उन्होंने कहा कि ध्यान रखा जाए कि आम लोगों को आवागमन में किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो।
इस दौरान बैठक में प्रमुख सचिव श्री आर.के सुधांशु, सचिव श्री शैलेश बगोली, श्री विनय शंकर पाण्डेय, अपर पुलिस महानिदेशक श्री ए.पी. अंशुमान एवं महानिदेशक सूचना श्री बंशीधर तिवारी उपस्थित रहे।

Related posts

ब्रेकिंग:-सप्ताह के प्रत्येक सोमवार को आयोजित होने वाले जनता मिलन कार्यक्रम के तहत जिलाधिकारी सुनी गई 60 जन शिकायतें ।

khabaruttrakhand

Yamunotri Dham:- वैदिक मन्त्रोंपचार के साथ खुले श्री यमुनोत्री धाम के कपाट, चारधाम यात्रा 2024 का शुभारम्भ।

khabaruttrakhand

एम्स ऋषिकेश में आयोजित संस्थान के चतुर्थ ’व्हाइट कोट सेरेमनी’ आयोजन के दौरान एमबीबीएस वर्ष 2025 बैच प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं ने मेडिकल प्राफेशन की ली शपथ।

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights