सोमवार को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने निर्माणाधीन केंद्रीय विद्यालय भवन नई टिहरी व आंचल डेरी का किया निरीक्षण ।
जिलाधिकारी ने जी ब्लाक के समीप निर्माणाधीन केंद्रीय विद्यालय भवन का स्थलीय निरीक्षण किया तथा संबंधित कार्यदायी फर्म व केंद्रीय विद्यालय के प्रधानाचार्य को आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।
उन्होंने कहा कि निर्माण के उपयोग में लाई जाने वाली सीमेंट , सरिया व अन्य सभी प्रकार के उपयोगी सामाग्री उच्च गुणवत्ता वाली होनी चाहिए । निर्माणधीन स्थल पर विशेष प्रकार के पेड़ो को न काटा जाये तथा उन्हें संरक्षित करें ।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन विद्यालय भवन की आवासीय कॉलोनी ग्राऊंण्ड व कक्ष निर्माण स्थलों का निरीक्षण
किया ।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि आगामी मानसून सत्र से पहले मुख्य कार्यों को पूर्ण कर लें क्योंकि अन्य अन्दरूनी कार्य तो मनसून सत्र में भी किये जा सकते है ।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन के द्वारा जिलाधिकारी को विधुत लाईन, पेयजल लाईन , सड़क आदि सभी प्रकार की आवश्य सम्बन्धी जानकारी जिलाधिकारी को दी जिस पर जिलाधिकारी द्वारा सभी आवश्यकता को पूर्ण सहयोग प्रदान करने की बात कही ।
इसके उपरांत जिलाधिकारी ने एच ब्लॉक स्थित आंचल डेरी का निरीक्षण किया ।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने जनपद में दुग्ध की क्या स्थिति है तथा डेरी में बन रहे दूध के उत्पादन के संबंध में जानकारी ली इस अवसर पर सहायक निदेशक दुग्ध बृजेश सिंह ने बताया कि वर्तमान मेंआंचल डेरी से 1000 लीटर दूध विभिन्न समितियों के माध्यम से एकत्रित किया जाता है तथा डेरी में दही मक्खन सहित विभिन्न प्रकार के उत्पाद तैयार किये जा रहे है ।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने डेरी परिसर में पुराने खड़े वाहनों को नीलाम करने के निर्देश सहायक निदेशक दुग्ध को दिए ।
वहीं उन्होंने आंचल दूध वितरित वाहनों की स्थिति के बारे में पूछा तो संबंधित द्वारा बताया कि एक दुग्ध वितरित वाहन के द्वारा दुग्ध वितरण का कार्य किया जा रहा है जबकि एक वाहन वर्तमान में खराब है।
इस अवसर पर संबंधित विभागीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थी ।