khabaruttrakhand
आकस्मिक समाचारउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानीप्रभावशाली व्यतिराजनीतिकराष्ट्रीयविशेष कवर

जिला मुख्यालय विकास भवन नई टिहरी में आयोजित पासपोर्ट मोबाइल वैन कैंप में 58 आवेदकों के पासपोर्ट बनाने की प्रोसेस की गई।

‘जिला मुख्यालय विकास भवन नई टिहरी में आयोजित पासपोर्ट मोबाइल वैन कैंप मंे 58 आवेदकों के पासपोर्ट बनाने की प्रोसेस की गई।‘‘

क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी विजय शंकर पांडेय ने बताया कि दूर दराज के पासपोर्ट आवेदकों को उनके घर के समीप ही पससोर्ट सेवा प्रदान करने के उद्देश्य से क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय देहरादून द्वारा पासपोर्ट मोबाईल वैन कैम्प का आयोजन किया जा रहा है।
कैम्प में नये एवं पुनर्निगमन (त्म.पेेनम) श्रेणी के आनलाइन भरे गए पासपोर्ट आवेदन स्वीकार किये गये। दो दिवसीय कैम्प के लिए प्रतिदिन 50 अप्वाइंटमेंट स्लॉट ऑनलाइन बुकिंग के लिए जारी किए किये गए थे, जिसे आवेदको द्वारा पहले ही बुक कर लिया गया था।
वहीं बताया गया कि 22 नवम्बर को 33 आवेदन प्रोसेस किये गए, जबकि आज शनिवार को सभी 25 आवेदकों के पासपोर्ट प्रोसेस की कार्यवाही की गई। कहा कि क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय देहरादून इस प्रकार के आयोजन प्रदेश के अन्य दूर दराज के क्षेत्रों में करते रहने के लिय प्रतिबद्ध है।

दो दिवसीय पासपोर्ट मोबाइल वैन कैंप का उद्घाटन 22 नवम्बर शुक्रवार को क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी विजय शंकर पांडेय एवं जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा संयुक्त रूप से किया गया था।

Related posts

सूबे मुख्यमंत्री के निर्देशों पर खाद्य संरक्षा एवं औषधि नियंत्रक विभाग ने प्रदेशभर में देशी घी और मक्खन में मिलावट पर अंकुश लगाने के लिए व्यापक अभियान किया शुरू।

khabaruttrakhand

सरोवर नगरी नैनीताल से दूर जनपद नैनीताल के हल्द्वानी मुखानी क्षेत्र के पास साई हॉस्पिटल के डॉ मोहन सती, व डॉ अजय बजाज ने पेश की मानवता की मिशाल।

khabaruttrakhand

ब्रेकिंग:-गंगा प्रदूषण की रोकथाम में सजक पहरी के तौर पर कार्य करने का संकल्प दिलाया स्वच्छता के ब्रांड एंबेसडर महंत रवि प्रपन्नाचार्य महाराज ने।

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights