थाना घनसाली जनपद टिहरी गढ़वाल।
*फरार NBW वारंटी गिरफ्तार
दिनांक 25.11.2024 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल के आदेशानुसार एवं अपर पुलिस अधीक्षक महोदय तथा श्रीमान क्षेत्राधिकारी नई टिहरी के पर्यवेक्षण में गैर जमानती वारंटों की तामील के संबंध में चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत अंतर्गत ।
NI Act वारंटी *यादवानंद सेमवाल पुत्र महिमानंद सेमवाल निवासी ग्राम मलेथा घनसाली जनपद टिहरी गढ़वाल* को बस अड्डा घनसाली से गिरफ्तार किया गया।
वहीं बअभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
*पुलिस टीम*
Asi भास्कर सिंह
Hc अरविंद कुमार
Hc विनोद कुमार थाना घनसाली ।