khabaruttrakhand
Delhi NCRआकस्मिक समाचारउत्तरकाशीउत्तराखंडदिन की कहानीप्रभावशाली व्यतिमनोरंजनराजनीतिकराष्ट्रीयविशेष कवर

शीतकालीन यात्रा को देखते हुए यहां जिले में हिमपात व पाले से प्रभावित होने वाली सड़कों को निरंतर खुला रखने के लिए जरूरी संसाधन व मशीनरी की तैनात की जा रही।

गंगोत्री धाम में साधु संत ध्यान मग्न

सुभाष बडोनी— उत्तरकाशी

शीतकालीन यात्रा को देखते हुए जिले में हिमपात व पाले से प्रभावित होने वाली सड़कों को निरंतर खुला रखने के लिए जरूरी संसाधन व मशीनरी की तैनात की जा रही है ।

गंगोत्री धाम में शीतकाल में पांच मंदिर समिति के लोग मां गंगा की सेवा में लगे साधु संत और मंदिर समिति के कर्मचारियों व्यवथाओं करने में जुटे रहते है ।
वर्तमान में गंगोत्री धाम का तापमान शून्य है और जगह जगह पाला पड़ा हुआ है गंगोत्री धाम में 60 साधु संत अपनी तपस्या में लीन है ।
मंदिर समिति के 12 लोग शीतकाल के दौरान मां गंगा की सेवा में लगे रहते है ।
गंगोत्री धाम के पुजारी राजेश सेमवाल ने बताया कि गंगोत्री धाम में 60 साधु संत अपनी तपस्या में लीन है । मंदिर समिति के 12 लोग शीतकाल के दौरान मां गंगा की सेवा में लगे रहते है । पुलिस प्रशासन की ओर से 20 लोगों की ड्यूटी लगी रहती है। धाम की सुरक्षा व्यवस्था के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए ताकि हर गतिविधियों पर नजर बनी रहे ।
पांच मंदिर गंगोत्री समिति के पूर्व अधक्ष ने बताया कि मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था के लिए समिति द्वारा मंदिर का निरीक्षण किया जाता है और साधु संतों की खाने पीने की व्यवस्था आदि पर विशेषध्यान दिया जाता है ।
हालांकि इस बार मौसम जलवायु परिवर्तन साफ-साफ देखा जा रहा है। बीते साल की बात करें तो इस समय एक से डेढ़ फुट बर्फबारी देखने को मिलती थी लेकिन इस बार मौसम परिवर्तन साफ-साफ देखा जा रहा है।

गंगोत्री में वर्तमान की बात करें तो हल्की बर्फबारी दिख रही है ।

जिलाधिकारी डॉक्टर मेहरबान सिंह बिष्ट ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं हिमपात के दौरान बंद होने वाली सड़कों को तुरंत खोलने और पाला प्रभावित क्षेत्र में सड़कों पर नमक व चूना डालकर वाहनों की सुरक्षित आवाजाही की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय।

Related posts

चुनाव रुटीन चैकिंग के दौरान 148 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ 2 व्यक्ति गिरफ्तार* *एस0पी0 उत्तरकाशी ने टीम को दिया 10,000 रु0 का नगद पुरस्कार

khabaruttrakhand

बिग ब्रेकिंग:-दिनांक 28 नवंबर से 01 दिसंबर 2023 तक देहरादून में होगा 6वाँ विश्व आपदा प्रबन्धन सम्मेलन , पद्म विभूषित अमिताभ बच्चन होंगे सम्मेलन के ब्रांड एंबेसडर।

khabaruttrakhand

पौड़ी गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी गणेश गोदयाल के समर्थन में पौड़ी में उतरी भीड़।

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights