उत्तरकाशी पुलिस की जन मानस से अपील *सावधानी से उठाएं बर्फवारी का लुत्फ।
रिपोर्ट:; सुभाष बडोनी उत्तरकाशी
जनपद उत्तरकाशी मे शीत लहर जारी है, ऊंचाई वाले स्थानों पर हिमपात हो रहा है, श्री यमुनोत्री गंगोत्री धाम सहित जानकीचट्टी, सांकरी राडीटॉप, सुक्कीटॉप हर्षिल आदि ऊंचाई वाले क्षेत्रों में लगातार बर्फवारी हो रही है।
जनपद उत्तरकाशी लुभावने पर्यटक स्थलों/बर्फवारी वाले आकर्षक व मनमोहक स्थलों के लिए जाना जाता है, यदि आप ऐसे स्थानों पर घूमने-फिरने की योजना बना रहे हैं तो इस दौरान सावधानी जरुर बरतें, जोश में, होश न खोएं।
वहीं बर्फवारी वाले स्थानों पर इन बातों का विशेष ध्यान रखें।
▪️बर्फवारी वाले स्थानों पर वाहन को सावधानी पूर्वक व धीमी गति में चलाएं।
▪️वाहन की फिटनेस चैक करने के उपरान्त ही ऐसे स्थानों पर जाएं,अतिरिक्त स्टैपनी एवं टूलकिट साथ में रखें।
▪️उम्रदराज व शारीरिक रुप से कमजोर लोग ऐसे स्थानों पर जाने से पहले अपना मेडिकल चेकअप जरूर करवा लें, चिकित्सक की परामर्श पर ही ऐसे स्थानों पर जाएं।
▪️अपने साथ पर्याप्त गर्म व ऊनी वस्त्र साथ में रखें।
यदि ऐसे स्थानों पर नाईट स्टे के लिए जा रहें हैं तो वहां पर अपने लिए होटल रुम की व्यवस्था पहले से ही कर लें।
▪️किसी भी प्रकार की पुलिस सहायता के लिए डायल-112 /पुलिस कंट्रोल रुम-9411112976 पर कॉल करें।