नशा तस्करों पर उत्तरकाशी पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी*
*मनेरी पुलिस द्वारा 1 किलो 115 ग्राम चरस के साथ एक युवक को किया गया गिरफ्तार।
सुभाष बडोनी उत्तरकाशी।
ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन- 2025 के अंतर्गत उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा चलाए जा रहे नशामुक्त अभियान को सफल बनाने हेतु *पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी, सरिता डोबाल* के निर्देशन मे नशा तस्करों पर उत्तरकाशी पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है।
 *पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी,  सुरेन्द्र सिंह भण्डारी* के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक मनेरी,  मनोज असवाल* के नेतृत्व में *कोतवाली मनेरी पुलिस द्वारा चैकिंग अभियान चलाते हुये स्थान सैंज गांव, जखोल रोड से अनुप रावत नामक 1 युवक को अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया,  जिसके कब्जे से 1 किलो 115 ग्राम चरस बरामद की गयी।* युवक द्वारा बताया गया कि वह चरस को आसपास गांव से खरीदकर अच्छे मुनाफे में बेचने की फिराक मे था।
	गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर  पुलिस द्वारा युवक के विरुद्ध कोतवाली मनेरी पर  *NDPS Act की धारा 8/20* के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया, अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी है, अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।
*गिरफ्तार अभियुक्त-* अनुप रावत पुत्र बचन सिंह रावत निवासी ग्राम हुर्री , भटवाडी उत्तरकाशी, उम्र 30 वर्ष।
*बरामद माल-* 1 किलो 115 ग्राम चरस (कीमत करीब 2.20 लाख रु0)
*पुलिस टीम-*
1-	उ0नि0 उमेश नेगी
2-	हे0कानि0 सोवेन्द्र पाल
3-	हे0कानि0 सुरेन्द्र रावत
4-	कानि0 दीपक नेगी
5-	कानि0 दिनेश तोमर
6-	होमगार्ड रविन्द्र सिंह

 
		
