khabaruttrakhand
आकस्मिक समाचारउत्तराखंडचमोलीदिन की कहानीदुनियाभर की खबरेप्रभावशाली व्यतिराजनीतिकविशेष कवरस्टोरी

यहां तहसील दिवस में 19 शिकायते दर्ज की हुई। जिनमें से अधिकांश शिकायतों का जिलाधिकारी ने मौके पर निस्तारण किया गया।

जिलाधिकारी संदीप तिवारी की अध्यक्षता में दशोली ब्लॉक सभागार में तहसील दिवस का आयोजन किया गया।

तहसील दिवस में 19 शिकायते दर्ज की हुई। जिनमें से अधिकांश शिकायतों का जिलाधिकारी ने मौके पर निस्तारण किया गया।

जबकि शेष शिकायतों का शीघ्र निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने धनराशि की आवश्यकता वाली योजनाओ का प्रांकलन तैयार शासन को भेजने के निर्देश दिए।

तहसील दिवस में चमोली निवासी यदुवीर सिंह ने दुकान का मुआवजा न मिलने की शिकायत दर्ज की। जिस पर जिलाधिकारी ने एसडीएम को उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

पीएमजीएसवाई के अंतर्गत पाणा-ईराणी मोटर मार्ग पर धीमी गति से निर्माणाधीन झींझी पुल की शिकायत को लेकर जिलाधिकारी ने पीएमजीएसवाई के अधिशासी अभियन्ता को निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

सरतोली मोटर मार्ग के मोड़ों के क्षतिग्रस्त होने की शिकायत पर पीएमजीएसवाई को तकनीकी निरीक्षण कराने के साथ ही पैराफीट एवं सुरक्षा दीवार नहीं बनाए जाने को लेकर मोटर मार्ग की डीपीआर के साथ पूरी जानकारी साझा करने के निर्देश दिए।

ब्यारा में मोबाइल कनेक्टिविटी को लेकर बीएसएनएल के इंजीनियर को एक सप्ताह में नेटवर्क कनेक्टिविटी दूरस्थ करने और जल संस्थान को ग्राम धारकोट में जल जीवन मिशन में छूटे लोगों को पानी के कनेक्शन दिए जाने के निर्देश दिए।

गोपेश्वर चमोली मोटर मार्ग पर महिला शौचालय को लेकर ईओ को गोपेश्वर चमोली मोटर मार्ग पर पिंक टॉयलेट बनाने तथा गोपेश्वर चमोली मोटर मार्ग पर नालियों की साफ सफाई की शिकायत पर एनएच को 3 दिन के अन्दर नालियां साफ करने के निर्देश दिए।

मैड ठैली में लटके हुए विद्युत पोलों व झूलते तारों के संबंध में विद्युत विभाग को शीघ्र विद्युत केबल लगाने के निर्देश दिए।

वहीं जैंसाल में आपदा से बहे पुल को लेकर जिला पंचायत को प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए।

जल संस्थान को सभी जगहों वाटर टेंकों व ईओ को नगरपालिका अन्तर्गत क्लोराइजेशन करने के निर्देश दिए।

Related posts

सख्ती:-प्रदेश में खाद्य पदार्थों में मिलावटखोरी रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाने के निर्देश जारी।

khabaruttrakhand

नवोदय विद्यालय पौखाल में धूम धाम से मनाया गया वार्षिक उत्सव एवं एलुमिनी मीट।

khabaruttrakhand

ब्रेकिंग:-नगर पंचायत कार्यालय कीर्तिनगर द्वारा पुनः संशोधित विज्ञप्ति सूचना की गयी है जारी, आप भी कर सकते है आवेदन।

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights