khabaruttrakhand
Crime storyDelhi NCRआकस्मिक समाचारउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानीप्रभावशाली व्यतिराजनीतिकराष्ट्रीयविशेष कवरस्टोरी

श्रीनगर में सड़क_दुर्घटना से हुई युवक की #मृत्यु का पौड़ी पुलिस ने कड़ी मेहनत से किया सफल खुलासा। बुलेट सवार युवक को टक्कर मारकर फरार हुए ट्रक चालक को ऋषिकेश से किया गिरफ्तार।

श्रीनगर में सड़क_दुर्घटना से हुई युवक की #मृत्यु का पौड़ी पुलिस ने कड़ी मेहनत से किया सफल खुलासा।

बुलेट सवार युवक को टक्कर_मारकर फरार हुए ट्रक #चालक को ऋषिकेश से किया गिरफ्तार।

दिनांक 13.01.2025 को रात्रि के समय कोतवाली श्रीनगर को सूचना प्राप्त हुई कि डैम साइट स्वीत, श्रीकोट में एक बुलेट मोटर साइकिल पर आग लगी है व बाइक सवार की मौके पर ही मृत्यु हो गयी है। पुलिस टीम द्वारा मौके पर जाकर जांच कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी।

परिजनों द्वारा प्रार्थना पत्र देने के फलस्वरूप कोतवाली श्रीनगर पर मु0अ0सं0-06/25, धारा-281/106 बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय पौड़ी श्री लोकेश्वर सिंह द्वारा अज्ञात रूप से हुई सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मृत्यु होने से सम्बन्धित घटना के मामले में जांच करते हुए घटना का सफल अनावरण करने हेतु प्रभारी निरीक्षक श्रीनगर को निर्देशित किया गया था।

क्योंकि घटना रात्रि में होने के कारण न तो कोई गवाह मिल पा रहा था और ना ही यह स्पष्ट हो पा रहा था कि बाइक सवार खुद दुर्घटनाग्रस्त हुआ है या किसी अन्य वाहन द्वारा टक्कर मारी गयी है।

इस पेचिदा सड़क दुर्घटना के मामले में दूध का दूध और पानी का पानी करना चुनौतीपूर्ण था लेकिन पौड़ी पुलिस द्वारा प्रोफेशनल पुलिसिंग का शानदार उदाहरण प्रस्तुत करते हुए आधुनिक तकनीकी (सीसीटीवी कैमरे आदि) के साथ साथ मैनुअल पुलिसिंग (पतारसी-सुरागरसी) से इस दुर्घटना का सफल खुलासा किया गया।

जिसमें प्रभारी निरीक्षक श्रीनगर के निर्देशन में विवेचक व गठित पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी कैमरों की जांच करने पर प्रकाश में आया कि एक वाहन (ट्रक) का घटनास्थल के पास से लगभग रात्रि में उसी समय प्रकाश में आया,जो कि रुद्रप्रयाग से ऋषिकेश की तरफ जा रहा था किन्तु वाहन संख्या का पता नहीं चल पा रहा था।

जिस पर पुलिस टीम द्वारा श्रीनगर से ऋषिकेश तक सैकड़ों सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी गयी साथ ही इस मार्ग पर रात्रि तक चलने वाले होटल/ढाबा स्वामियों से पूछताछ करने के अलावा मुखबिरों से भी सुरागरसी पतारसी कर इस वाहन के बारे में जानकारी जुटायी गयी।

जानकारी जुटाने पर टक्कर मारने वाले वाहन का किसी गैराज में वाहन की मरम्मत कराना भी प्रकाश में आया।

पुलिस टीम द्वारा साक्ष्यों के संकलन तथा अथक प्रयासों व अन्य चालकों से पूछताछ के उपरांत उपरोक्त सड़क दुर्घटना में लिप्त संदिग्ध वाहन के बारे में पता लगाया गया।

दिनांक 13.01.2025 को डैम साइट स्वीत, श्रीकोट के पास में एक मोटर साइकिल को टक्कर मारकर फरार हो गया था जिसे पुलिस टीम द्वारा दिनांक 18.02.2025 को ट्रक चालक को ऋषिकेश से वाहन संख्या UK14 CA 3202 (ट्रक) के साथ गिरफ्तार किया गया।

Related posts

Railway land-job case: पूर्व बिहार मुख्यमंत्री Rabri Devi, बेटियाँ मीसा और हेमा को राहत, अदालत देती अंतरिम जमानत

cradmin

कार्डियोलॉजी और मधुमेह बीमारियों पर व्यापक चर्चा करने के उद्देश्य से एम्स ऋषिकेश में 3 नवम्बर (शुक्रवार) से दो दिवसीय सम्मेलन किया जायेगा आयोजित।

khabaruttrakhand

Uttarakhand: High Court में तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति की विशेष अपील याचिका खारिज, जानें क्या हैं मामला

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights