मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अभिषेक त्रिपाठी द्वारा गुरुवार को नन्दा गौरा योजना के अन्तर्गत प्राप्त आवेदनों का अवलोकन किया गया। इस दौरान दिनांक 16 जुलाई 2024 से 14 फरवरी 2025 तक प्रथम चरण अर्थात् जन्मी बालिकाओं के ऑनलाइन पोर्टल पर प्राप्त आवेदन एवं शैक्षणिक वर्ष 2023-24 में द्वितीय चरण अर्थात् 12वीं उत्तीर्ण बालिकाओं के आवेदनों में प्रथम चरण अर्थात् जन्मी बालिकाओं की कुल संख्या 302 में से 296 आवेदन परियोजनाओं द्वारा जांच में सही पाए गए।
जबकि 06 आवेदन (03 भिलंगना, 02 चम्बा तथा 01 प्रतापनगर) अस्वीकृत किये गये।
दिनांक 12 जुलाई 2024 से दिनांक 15 जनवरी 2025 तक ऑनलाईन पोर्टल पर प्राप्त शैक्षणिक वर्ष 2023-24 में द्वितीय चरण अर्थात् 12 वीं उत्तीर्ण बालिकाओं की कुल संख्या 2676 में से 2635 आवेदन परियोजनाओं द्वारा जांच में सही पाए गये तथा 41 आवेदन (20 भिलंगना, 01 नरेन्द्रनगर, 09 प्रतापनगर, 08 थत्यूड, 02 थौलधार 01 जाखणीधार) अस्वीकृत किये गये।
मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिए कि आगामी वर्षों के लिए विद्यालयों से जारी किए जा रहे प्रमाणों पत्रों के लिए जागरूकता शिविर आयोजित किए जाए तथा सभी पात्र छात्रों को चिन्हित करते हुए उनके दस्तावेजों सम्बन्धी कार्यवाही पहले ही पूर्ण कर ली जाए, जिससे कि कोई भी पात्र लाभार्थी योजना का लाभ लेने से वंचित न रह पाए।
ज