khabaruttrakhand
Delhi NCRआकस्मिक समाचारउत्तराखंडदिन की कहानीनैनीतालप्रभावशाली व्यतिराजनीतिकराष्ट्रीयविशेष कवर

केंद्र सरकार द्वारा लाये गए बिल के खिलाफ दर्जनों अधिवक्ताओं ने विरोध प्रदर्शन कर राष्ट्रपति, व कानून मंत्री को ज्ञापन भिजवाया।

स्थान। नैनीताल
केंद्र सरकार द्वारा लाये गए बिल के खिलाफ दर्जनों अधिवक्ताओं ने विरोध प्रदर्शन कर राष्ट्रपति, व कानून मंत्री को ज्ञापन भिजवाया।

रिपोर्ट। ललित जोशी / हर्षित जोशी

नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल में अधिवक्ताओं ने केंद्र सरकार द्वारा अधिवक्ता संशोधित अधिनियम बिल 2025 के विरोध में नैनीताल जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ओंकार गोस्वामी के नेतृत्व में दर्जनों अधिवक्ताओं ने
केंद्र सरकार द्वारा लाये गए बिल के खिलाफ जमकर धरना प्रदर्शन और नारेबाजी कर जिला अधिकारी को पत्र लिखा जिसे अपर जिला अधिकारी पी आर चौहान के माध्यम से राष्ट्रपति एवं कानून मंत्री को भिजवाया गया।
श्री गोस्वामी ने कहा बिल में जो संशोधन लाए जा रहे है ।वे अधिवक्ता समुदाय के हित मे नही है ।इसलिए तब तक प्रोटेस्ट करना होगा जब इसे वापस नही लिया ।

सचिव संजय सुयाल ने कहा कि बिल अधिवक्ताओ की आज़ादी छीन रहा है कहा की एसोसिएशन अब तक एक स्वतंत्र निकाय के रूप में कार्य करती आ रहा है।
लेकिन अब केंद्र सरकार बिल के माध्यम से इसपर ऑब्जर्वर नियुक्त करने की कोशिश कर रही है जो बीसीआई के कार्य मे भी दखल देंगे और एसोसिएशनों को कंट्रोल करेंगे कहा कि हड़ताल व प्रस्ताव वकीलों की फ्री वॉइस ( अभिव्यक्ति की आजादी) होती है और उनकी इसी आज़ादी को छीन लिया जाएगा तो वो क्या करेगा इसे भी मिसकंडाक्ट में लाया जा रहा है।

वहीं मनीष मोहन जोशी ने कहा कि क्या न्यायाधीशों द्वारा गलत फैसले देने पर भी शिकायत पर कार्यवाही की जाएगी अधिवक्ता राजेन्द्र कुमार पाठक ने कहा की यदि उनके मांगे नही मानी गयी तो आगे अनिश्चितकालीन हड़ताल व आंदोलन को बाध्य होंगे।

सभा को वरिष्ठ अधिवक्ता ज्योतिप्रकाश बोरा भगवत प्रसाद बलवंत सिंह अनिल बिष्ट सुंदर ने संबोधित किया इस अधिवक्ता प्रीति साह अनिल बिष्ट भरत भट्ट अखिल साह पंकज सिंह बिष्ट अशोक मौलखी भानुप्रताप मौनी मनीष कांडपाल यशपाल आर्या कमल चिलवाल पंकज कुमार शंकर चौहान सुभाष जोशी शिवांशु जोशी निखिल बिष्ट कैलाश बलुटिया गिरीश चंद्र जोशी तरुण चंद्रा शारिक अली नीरज गोस्वामी चंद्रकांत बहुगुणा निर्मल कुमार पंकज कुमार यशपाल आर्य प्रमोद तिवाड़ी मोहम्मद खुर्शीद दिग्विजय सिंह राजेन्द्र भैसोड़ा उमेश कांडपाल दीपक दानू कैलाश रावत दीपक पांडेय गौरव भट्ट सरिता बिष्ट तारा आर्या मुन्नी आर्या आकांक्षा आर्या सिम्मी कपूर भारती आर्या किरन आर्या जया आर्या आदि मौजूद रहे।

Related posts

यहाँ के चिकित्सकों ने निकाली हाथ में बनी 5.6 किलो की गांठ – पुनर्निमाण प्रक्रिया से किया धमनी और रक्त वाहिकाओं को स्थापित – बीमारी के चलते हाथ नहीं हिला पा रहा था 25 वर्षीय युवक।

khabaruttrakhand

आगामी फायर सीजन के मध्यनजर जिला स्तरीय वनाग्नि सुरक्षा कार्याशाला का आयोजन जिलाधिकारी टिहरी गढ़‌वाल मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार हुई में सम्पन्न ।

khabaruttrakhand

ब्रेकिंगः-डॉ धामी को दी सेवानिवृत्त होने पर भावभीनी विदाई। हर किसी की आँखे हुई नम ।

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights