khabaruttrakhand
Crime storyअपराधआकस्मिक समाचारउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानीविशेष कवरस्टोरी

घनसाली पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ बड़ी कार्यवाही 351.11 ग्राम चरस के साथ 2 अभियुक्त गिरफ्तार, मोटर साईकिल सीज।

*थाना घनसाली जनपद टिहरी गढ़वाल।
थाना घनसाली पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ बड़ी कार्यवाही 351.11 ग्राम चरस के साथ 2 अभियुक्त गिरफ्तार, मोटर साईकिल सीज*

*मा0 मुख्यमंत्री उत्तराखंड* के देवभूमि को नशामुक्त (ड्रग फ्री उत्तराखंड) किए जाने के अभियान के अंतर्गत *श्री आयुष अग्रवाल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल* के निर्देशानुसार जनपद को नशामुक्त करने हेतु जनपद में चलाये जा रहे अभियान को सफल बनाने के क्रम में *श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक व श्रीमान पुलिस क्षेत्राधिकारी टिहरी महोदय* के निर्देशन में प्रत्येक दिन संदिग्ध व्यक्तियों की चैकिंग की जा रही है।
*थानाध्यक्ष घनसाली* के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा दिनांक 11/03/2025 को दौराने वाहन चैंकिंग कांगड़ा तिराहा घनसाली से मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्ति *केशव से 172.51 ग्राम* और *अनिल से 178.60 ग्राम कुल 351.11 ग्राम* नाजायज *चरस* बरामद की गई है। जिसकी अंतराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 70,000 रुपए है।

अभियुक्त गणों से पूछताछ में पता चला है कि दोनों ही हरियाणा में होटल में काम करते हैं तथा चरस पीने के आदी हैं जो चरस को यहां से खरीद कर हरियाणा में बेचने के लिए ले जा रहे थे।

दोनों अभिo गणों के खिलाफ थाना घनसाली पर एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया है वाहन को भी जब्त किया गया है।
अभिo गणों को आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
नाम पता अभियुक्त
1 *अभिo केशव पुत्र श्री लक्ष्मण नेगी निवासी क्यों लगी बैंड गांव जनपद गढ़वाल गढ़वाल* उम्र 24 साल
2– *अभिo अनिल पुत्र सोबन सिंह निवासी ग्राम बरगांव बोर गांव थोलधार टिहरी गढ़वाल* उम्र 26 साल

*पुलिस टीम*
So श्री संजीव थपलियाल
Si सुनील कुमार
Si श्री रविन्द्र डोभाल
Hc श्री अनिल सिंह
Ct श्री लक्ष्मण बर्थवाल

Related posts

वन तस्करों पर पुलिस ने कसा शिकंजा 25 लाख की 246 नग प्रतिबंधित कांजल की लकड़ी के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार।

khabaruttrakhand

CM Dhami: चमोली में मुख्यमंत्री ने किया जोरदार रोड शो, Nanda-Gaura महोत्सव में पहुंचे…तस्वीरें में देखिए

cradmin

आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के चुनाव में दिव्यांग मतदाताओं हेतु सुगम वातावरण बनाने को लेकर गुरूवार को जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में जिला निगरानी समिति की बैठक आयोजित ।

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights