khabaruttrakhand
आकस्मिक समाचारउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानीप्रभावशाली व्यतिराजनीतिकराष्ट्रीयविशेष कवर

जिलाधिकारी टिहरी मयूर दीक्षित ने मंगलवार को जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण के तहत प्रस्तावित/निर्माणाधीन/स्वीकृत/निर्मित पार्किंग परियोजनाओं के संबंध में ली बैठक।

जिलाधिकारी टिहरी मयूर दीक्षित ने मंगलवार को जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण के तहत प्रस्तावित/निर्माणाधीन/स्वीकृत/निर्मित पार्किंग परियोजनाओं के संबंध में बैठक ली।

उन्होंने पार्किंगों के भूमि स्थानान्तरण, स्थल चयन आख्या, प्रस्तावित/स्वीकृत पार्किंग एवं निर्मित पार्किंगों के संचालन की अद्यतन स्थिति की जानकारी लेते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने लम्बगांव में निर्मित पार्किंग को निःशुल्क संचालन हेतु नगर पंचायत लम्बगांव को हस्तान्तरित करने हेतु जिला विकास प्राधिकरण अधिकारी को निर्देश दिये। इसके साथ ही नगरपालिका एवं नगर पंचायत क्षेत्रान्तर्गत निर्मित पार्किंगों का निरीक्षण करने तथा निःशुल्क संचालन हेतु संबंधित नगरपालिका/नगर पंचायत को हस्तान्तरित करने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने को कहा गया। चन्द्रबदनी मंदिर पार्किंग को लेकर पन्द्रह दिन के भीतर सभी आवश्यक कार्यवाही पूर्ण करने तथा क्रियायोग आश्रम के नीचे मल्टी लेबल पार्किंग निर्माण हेतु भूमि हस्तान्तरण की कार्यवाही करने को कहा गया।

बैठक में अवगत कराया गया कि थत्यूड़ बाजार ब्रहमसारी पार्किंग का इस्टीमेट शासन को भेजा गया है। खारास्रोत पार्किंग निर्माण का कार्य पूर्ण हो चुका है, पार्किंग संचालन हेतु टेण्डर हो चुका है तथा खारास्रोत पार्किंग विस्तारीकरण हेतु भूमि हस्तान्तरण की कार्यवाही की जा रही है। पटवारी चौकी के निकट थत्यूड़ मुख्य बाजार पार्किंग का कार्य पूर्ण हो चुका है तथा पार्किंग संचालन हेतु निविदा आमंत्रित की गई है। देवप्रयाग कीर्तिनगर पार्किंग तथा घनसाली, तिलवाड़ा मार्ग पार्किंग का प्रगति पर है। इसके साथ ही कैम्पटीफॉल निकट मसूरी में टनल पार्किंग, कुंजापुरी निर्माणाधीन पार्किंग आदि अन्य को लेकर चर्चा करते हुए आवश्यक निर्देश दिये गये।

इस मौके पर अधिशासी अभियन्ता लोनिवि नरेन्द्रनगर को चारधाम यात्रा के दौरान अधिक भीड़ के दृष्टिगत वैकल्पिक मार्ग नीरगड्डू मोटर मार्ग पर सड़क सुरक्षा के कार्याें हेतु आवश्यक कार्यवाही करने को कहा गया। जिलाधिकारी ने जिला चिकित्सालय के समीप क्रिटीकल केयर यूनिट निर्माण को लेकर संबंधित अधिकारी को ड्राइंग उपलब्ध कराने को कहा।

बैठक में एडीएम ए.के. पाण्डेय, ईई लोनिवि नरेन्द्रनगर वी.के. मोगा, ईई लोनिवि थत्यूड़ सोनू त्यागी, पीएम पेयजल निगम चम्बा सौरभ शर्मा, डीडीए से पंकज पाठक व दिग्विजय तिवारी, ईओ न.प. लम्बगंाव आर.एस. सजवाण सहित अनुराधा गोयल, आकाश अग्रवाल आदि अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Related posts

नारी शक्ति डिजिटल भारत, स्मार्ट शिक्षा केंद्र आराकोट में चल रहे द्वि-साप्ताहिक प्रशिक्षण कार्यक्रम का विधिवत समापन।

khabaruttrakhand

नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन का दो दिवसीय सम्मेलन रविवार को विधिवत हुआ संपन्न । इस अवसर पर वक्ताओं ने अपने व्याख्यान में चिकित्सकीय पेशे में इन बातों को मुख्य रूप से रखा।

khabaruttrakhand

04 गुमशुदा बच्चों को 04 घंटे में टिहरी पुलिस ने  किया बरामद।

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights