टिहरी ने किया कांगुड़ा मंदिर का स्थलीय निरीक्षण।”
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने शनिवार को विकासखंड थौलधार क्षेत्रांतर्गत कांगुड़ा मंदिर का स्थलीय निरीक्षण किया।
सीएम घोषणा के तहत कांगुडा मंदिर में पर्यटन विभाग द्वारा सौंदर्यीकरण के कार्य किए जाने हैं।
जिलाधिकारी ने मंदिर परिसर का स्थलीय निरीक्षण कर मंदिर में किए जाने वाले समस्त कार्यों की जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को प्रथम चरण के कार्यों के टेंडर लगाकर कार्य शुरु करने के निर्देश दिए, ताकि द्वितीय चरण के कार्यों हेतु फंड की डिमांड की जा सके और जल्द से जल्द यह स्थल पर्यटक स्थल के रूप में उभर कर सामने आए।
जिला पर्यटन एवं विकास अधिकारी एस. एस. राणा ने बताया कि प्रथम चरण के कार्यों के लिए प्लान बनाकर उच्च स्तर पर भेजा गया था। इसमें तहत जल्द कार्य आरम्भ किए जाने है।
प्रथम चरण के कार्यों में मंदिर के गेट, रास्ता, रैन शेड, ट्रैक रूट, मचान, धर्मशाला, शौचालय आदि विकसित किए जाने हैं।
इस अवसर पर तहसीलदार, बीडीओ थौलधार, ग्रामीण निर्माण विभाग के अधिकारी, मुलायम सिंह, ग्राम प्रधान और ग्रामीण लोग उपस्थित रहे।