khabaruttrakhand
आकस्मिक समाचारउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानीप्रभावशाली व्यतिराष्ट्रीयविशेष कवरस्टोरी

जनपद टिहरी में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत दर्ज 578 आपत्तियो पर हुई जन सुनवाई।‘

जनपद टिहरी में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत दर्ज 578 आपत्तियो पर हुई जन सुनवाई।‘‘

जनपद टिहरी गढ़वाल के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में आरक्षण रोस्टर जारी होने के फलस्वरूप 578 आपत्तियां दर्ज हुई, जिनकी सुनवाई जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी नितिका खण्डेलवाल ने दिनांक 16 व 17 जून को जिला सभागार में देर सायं तक सुनी। जनपद में प्राप्त आपत्तियों में प्रधान पद हेतु 353, क्षेत्र पंचायत सदस्य हेतु 114, जिला पंचायत सदस्य हेतु 103 तथा प्रमुख पद हेतु 8 आपत्तियां दर्ज की गई।

जिलाधिकारी नितिका खंडेलवाल ने कहा कि निर्वाचन आयोग एवं शासन के निर्देशानुसार चयन प्रकिया को पारदर्शी बनाने हेतु पंचायत चुनाव के तहत दर्ज एक–एक आपत्ति को समयानुसार सुना गया और एक्सेल के माध्यम से पदों की गणना कर आपत्तिकर्ताओं की उपस्थिति में बड़ी स्क्रीन पर प्रदर्शित करके आपत्तियों का तत्काल निवारण किया गया।

जिला पंचायत राज अधिकारी एम.एम. खान ने बताया कि जनपद में विकास खण्डवार जन सुनवाई जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी नितिका खण्डेलवाल, मुख्य विकास अधिकारी वरूणा अग्रवाल एवं उनके कार्यालय कार्मिकों तथा आपत्तियोंकर्ताओं की उपस्थिति में की गई। उन्होंने बताया कि प्रधान पद हेतु नरेन्द्रनगर में 33, जाखणीधार 24, थौलधार 53, भिलंगना 53, कीर्तिनगर 45, प्रतापनगर 42, जौनपुर 65 तथा देवप्रयाग व चम्बा में 19-19 आपत्तियां दर्ज की गयी।

क्षेत्र पंचायत सदस्य पद हेतु नरेन्द्रनगर में 11, जाखणीधार 07, थौलधार 19, भिलंगना 10, कीर्तिनगर 17, प्रतापनगर 08, जौनपुर 20, देवप्रयाग 14 व चम्बा में 08 आपत्तियां दर्ज की गयी। जिला पंचायत सदस्य पद हेतु नरेन्द्रनगर 08, जाखणीधार 05, थौलधार 01, भिलंगना 46, कीर्तिनगर 09, प्रतापनगर 13, जौनपुर 15, देवप्रयाग 04 व चम्बा में 02 आपत्तियां दर्ज की गयी। जबकि प्रमुख पद हेतु देवप्रयाग 03, चम्बा 02 तथा जौनपुर, कीर्तिनगर व भिलंगना में एक-एक आपत्तियां दर्ज हुई।

Related posts

नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाईजेशन का 43 वां वार्षिक राष्ट्रीय अधिवेशन 24 फरवरी से होगा उत्तराखंड में यहां -जुटेंगे देशभर के मेडिकल काॅलेजों के चिकित्सा विशेषज्ञ – राज्य के मुख्यमंत्री करेंगे अधिवेशन का शुभारंभ।

khabaruttrakhand

Uttarakhand: चुनाव से पहले 97 पेटी शराब पकड़ी, 24 तस्कर गिरफ्तार; Nainital में आचार संहिता का सख्ती से पालन

cradmin

मानवता धर्म:- जवानों ने निभाया मानवता का फर्ज, मृतक का किया अंतिम संस्कार।

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights