khabaruttrakhand
आकस्मिक समाचारउत्तराखंडदिन की कहानीनैनीतालराजनीतिकराष्ट्रीयविशेष कवरस्टोरी

नव सांस्कृतिक सत्संग समिति रामलीला कमेटी के चुनाव हुए सम्पन्न।

स्थान। नैनीताल।
नव सांस्कृतिक सत्संग समिति रामलीला कमेटी के चुनाव हुए सम्पन्न।

रिपोर्ट। ललित जोशी

नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल नव साँस्कृतिक सत्संग समिति शेर का डांडा रामलीला कमेटी के अध्यक्ष बने खुशाल, सचिव पूरन, उपाध्यक्ष सन्तोष,प्रबंधक कंचन, प्रधान बीरेंद्र, संरक्षक कुँवर ,उपसचिव गणेश, कोषाध्यक्ष दीपक,सूचना सचिव उर्बादत, दीपक , संगठन सचिव नवीन तो भंडार अध्यक्ष इन्द्र सिंह रावत चुने गए।
यहाँ रामलीला सभा भवन में चुनाव अधिकारी के रूप में नगर पालिका सभासद जितेंद्र पांडे एवं वरिष्ठ अधिवक्ता अमर मूर्ति शुक्ला के मार्गदर्शन चुनाव हुए जिसमें सभी पदाधिकारी निर्विरोध चुने गए।
जिसमें अध्यक्ष पद पर खुशहाल सिंह रावत, उपाध्यक्ष संतोष पंत, संरक्षक के रूप में कुँवर सिंह रावत, सचिव पूरन चन्द्र पांडे, उप सचिव गणेश लोहनी, कोषाध्यक्ष दीपक पांडे, सूचना सचिव में दीपक जोशी तथा उरबादत्त जोशी, संगठन सचिव नवीन चंदोला, भंडार अध्यक्ष इंद्र सिंह रावत, प्रबंधक कंचन चंदोला तथा प्रधान अधिकारी के रूप में वीरेंद्र जोशी को आम सहमती से चुना गया.

बैठक में घनानंद भट्ट, दिनेश चंद्र जोशी, मोहन चंद्र जोशी, प्रकाश चंदोला, चंद्र शेखर जोशी, प्रकाश चंद्र जोशी, ललित गिरी गोस्वामी, हिम्मत सिंह बिष्ट, राजेश जोशी, उमेश सनवाल, हिमांशु पांडे, विनोद सनवाल, कमल किशोर बिष्ट, नारायन सिंह कार्की, रणजीत थापा, प्रमोद, पंकज वर्मा, भैरव सिंह बिष्ट, महेश बोरा, पूरन राम, प्रकाश चंद्र सती आदि उपस्थित थे.

नयी कार्यकारिणी के पहले कार्यक्रम के रूप में जन्माष्टमी को भव्य रूप से आयोजित किए जाने का प्रस्ताव पारित किया गया.। जबकि आजकल रामलीला की रिहर्सल भी हर दिन की जा रही है।

Related posts

विभिन्न विद्यालयों के प्रशिक्षण कार्यक्रमों की श्रृंखला में एवं आपदा प्रबंधन अधिकारी के कुशल नेतृत्व में एक दिवसीय आपदा संबंधी/त्वरित खोज बचाव कार्यक्रम।

khabaruttrakhand

Uttarakhand: BJP में शामिल हो सकते हैं Congress छोड़कर आए मनीष खंडूड़ी, पार्टी के संपर्क में कई और नेता

cradmin

Nainital News: कौन हैं अंकित जोशी, जिनका हुआ नासा में चयन

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights